Ganesh chaturthi: बप्पा की भक्ति में डूबे भक्त, घरों में हुई स्थापना
गणेश जी की स्थापना विधि-विधान से की गई।

छिंदवाड़ा. गणेश चतुर्थी पर शनिवार को गणपति बप्पा के जयकारे के बीच घरों में प्रथम पूज्यदेव श्री गणेश जी की स्थापना विधि-विधान से की गई। इसी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज हुआ। इस बार भले ही कोरोना वायरस के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं, लेकिन बप्पा के प्रति आस्था पहले जैसी ही है। घरों में श्री गजानन के प्रति आस्था के साथ उनकी स्थापना की गई। इससे पहले शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति के भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से शहर के कुम्हारी मोहल्ला सहित अन्य मूर्ति निर्माण स्थलों पर भगवान गणेश की प्रतिमा ले जाने के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा अपने घर ले जाने के लिए आतुर दिखे। इसके पश्चात बप्पा के जयकार करते हुए प्रतिमा को लेकर भक्तगण अपने-अपने घर पहुंचे। विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया। गौरतलब है कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक रूप से पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई। अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही बप्पा की मूर्ति की स्थापना की। गणेश चतुर्थी पर बाजार भी गुलजार हुए। शुभ दिन में लोगों ने ज्वैलरी, मकान, भूमि, वाहन सहित अन्य की खरीदी की।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज