scriptGanesh utsav: आज से भक्तों को दर्शन देंगे मोहननगर के राजा | Ganesh utsav 2021 | Patrika News

Ganesh utsav: आज से भक्तों को दर्शन देंगे मोहननगर के राजा

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 14, 2021 12:54:44 pm

Submitted by:

ashish mishra

आम भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।

Ganesh utsav: आज से भक्तों को दर्शन देंगे मोहननगर के राजा

Ganesh utsav: आज से भक्तों को दर्शन देंगे मोहननगर के राजा

छिंदवाड़ा. प्रथम पूज्य भगवान गणेश के जयकारों से नगर गूंजयमान हो रहा है। दस दिवसीय गणेश उत्सव की धूम हर जगह देखने को मिल रही हैं। घर, पंडाल, मंदिर में गणपति का विशेष पूजन अनुष्ठान किया जा रहा है। वहीं जिले के सबसे बड़े आकर्षण केन्द्र में से एक मोहननगर के राजा भी मंगलवार से अपने हजारों भक्तों को दर्शन देंगे। श्री गणेश सेवा समिति मोहननगर के राजा के अध्यक्ष गिरधर नोतानी ने बताया कि सिंधु भवन, मोहननगर में गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी, लेकिन आम भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। सोमवार देर रात पांच फीट की गणेश प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मंगलवार से भक्त मोहननगर के राजा के दर्शन कर सकेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है। एक गेट से भक्त प्रवेश करेंगे और दो गेट से निकल सकेंगे, जिससे भीड़ न हो। गणेश उत्सव का यह 16वां वर्ष है। हर बार ग्राउंड में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती थी, लेकिन इस बार सिंधु भवन हॉल में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे और शाम को 8 बजे आरती हो रही है।
हर वर्ष सजाई जाती थी चलित झांकी
समिति द्वारा कोरोना काल से पहले हर वर्ष विघ्नहर्ता गणेश की संदेशात्मक चलित झांकी सजाई जाती थी। लगभग 15 फीट की गणेश प्रतिमा नागपुर से लाई जाती थी। भगवान भक्तों को पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ सहित अन्य संदेश देकर जागरुक करते थे। विसर्जन के दिन नागपुर, मुंबई, अमरावती, पूणे से ढोल-बाजों की टीम बुलाई जाती थी। डिस्को लाइट, आतिशबाजी के साथ भगवान को विदाई दी जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते लगभग सभी गतिविधियों पर अंकुश लग गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो