scriptMany states: देश के कई राज्य में वारदात करने वाला गिरोह छिंदवाड़ा में धराया | Gangs carrying out crime in many states of the country were arrested | Patrika News

Many states: देश के कई राज्य में वारदात करने वाला गिरोह छिंदवाड़ा में धराया

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 26, 2020 11:36:29 pm

Submitted by:

babanrao pathe

अभी तक की पूछताछ में ईरानी गैंग के सदस्यों ने छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा, भोपाल, हैदराबाद, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार के सैकड़ों जिलों में वारदात को अंजाम देना कबूल लिया है।

Many states: देश के कई राज्य में वारदात करने वाला गिरोह छिंदवाड़ा में धराया

Many states: देश के कई राज्य में वारदात करने वाला गिरोह छिंदवाड़ा में धराया

छिंदवाड़ा. पुलिस ने देश के कई राज्यों में चोरी, डकैती और लूट जैसे गम्भीर वारदात को अंजाम देने वाली ईरानी गैंग के आठ सदस्य जहीर पिता शेखू अली उर्फ अब्बास (35) निवासी परली वेजनाथ थाना परली जिला बीड महाराष्ट्र, तनवीर उर्फ शफा अली (57) पिता अजीज अली निवासी बीदर जिला बीदर कर्नाटक, मोहम्मद उर्फ चिन्ना (26)पिता सिराज अली निवासी बीदर जिला बीदर कर्नाटक, मोहसीन अली (35) पिता नासिर अली निवासी परली वेजनाथ थाना परली जिला बीड़ महाराष्ट्र, हसन अली (22) पिता शेख अली निवासी परली वेजनाथ थाना परली जिला बीड़ महाराष्ट्र, फिरोज (26) पिता अब्दुल हमीद निवासी बीदर जिला बीदर कर्नाटक, जितेन्द्र (26) पिता गोकुल राय निवासी डेन्टल अस्पताल के पीछे कुलदीप सिंह का मकान थाना निशांतपुरा एवं आकाश (34) पिता प्राकशचंद जैन निवासी कम्मूबाग गली नम्बर एक अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार किया है। जहीर अली एवं हसन अली को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। छह अन्य आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं एएसपी शशांक गर्ग ने बताया कि तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुलसान निवासी गंगाप्रसाद धुर्वे को धोखा देकर उसके कब्जे से नकदी 50 हजार रुपए ईरानी गैंग के सदस्यों ने चुराए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच और छानबीन शुरू की। आरोपी जिले में इसके पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके, लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए थे। गांधीगंज में वारदात को अंजाम देने के बाद से टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आरोपियों की लोकेशन हर दिन अलग-अलग राज्यों में आ रही थी। पुलिस इस इंतजार में थी कि इरानी गैंग दोबारा छिंदवाड़ा में प्रवेश करे और उन्हें दबोच ले। इमलीखेड़ा हवाईपट्टी से डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा है। गुरुवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इमलीखेड़ा हवाईपट्टी के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद कोतवाली और कुण्डीपुरा थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की जा रही एक लग्जरी कार क्रमांक एमएच 12 एफयू 6233, दो बाइक क्रमांक एमपी 37 एमयू 0520 एवं एमपी 09 वीडी 1231 जब्त किए हैं। जब्त वाहनों का बाजार मूल्य 10 लाख रुपए आंका जा रहा है। इसके अलावा नकदी 50 हजार रुपए, एक देशी कटटा एवं कारतूस 12 बोर, एक देशी कटटा व कारतूस 315 बोर, एक खुखरी, एक तलवार, एक चाकू, रस्सी एवं राड जब्त की है।

पूरे देश में सक्रिय था गिरोह
ईरानी गैंग पूरे देश में सक्रिय था। गिरोह ने कई राज्यों में गम्भीर वारदातों को अंजाम दिया है। बाइक से घटना करने के बाद आरोपी लग्जरी कार में सवार होकर कुछ ही घण्टों में एक राज्य से दूसरे राज्य की सीमा में प्रवेश कर जाते थे, जिसके चलते पुलिस को इन्हें पकडऩा मुश्किल था। अभी तक की पूछताछ में ईरानी गैंग के सदस्यों ने छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा, भोपाल, हैदराबाद, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार के सैकड़ों जिलों में लूट, चोरी और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देना कबूल लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो