ई-लाइब्रेरी की मिली सौगात
पांढुर्ना नगर पालिका परिषद की 55 वीं वर्षगांठ गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नगर को ई लाइब्रेरी की सौगात मिली। गुजरी बाजार सामुदायिक भवन में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद ई लाइब्रेरी का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने किया। उन्होंने बताया यह भी संयोग है कि जब वर्ष 1967 में नगर पालिका की स्थापना हुई थी। उनके परदादा नगर पालिका के संचालक थे। पालीवाल ने कहा कि ई लाइब्रेरी का शहर के बच्चे लाभ उठाएंगे।
छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. नगर पालिका परिषद की 55 वीं वर्षगांठ गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर नगर को ई लाइब्रेरी की सौगात मिली। गुजरी बाजार सामुदायिक भवन में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद ई लाइब्रेरी का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने किया। उन्होंने बताया यह भी संयोग है कि जब वर्ष 1967 में नगर पालिका की स्थापना हुई थी। उनके परदादा नगर पालिका के संचालक थे। पालीवाल ने कहा कि ई लाइब्रेरी का शहर के बच्चे लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर , उपाध्यक्ष अरूण भोसले, सभापति बंटी आसटकर, नरेश कलंबे, राजेश कुंडे, ज्ञानेश्वर कोरडे, चंद्रप्रभा पालीवाल, मुक्ताबाई घोड़े, वर्षा बोडख़े मौजूद थे। उपाध्यक्ष भोसले ने कहा कि जो जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों का संग्रह रखा गया है। प्रभारी सीएमओ सकवार ने आभार जताया। कार्यक्रम में ब्रम्ह चैतन्य विभुदत्त महाराज , बद्री महाराज मौजूद थे। गौरव के रूप में अजय कलमधाड गुवाहाटी आई आई टी प्रोफेसर, पवन कलंबे संगीतकार, डॉ विजय कलमधाड़ हिन्दी प्रोफेसर का स्वागत किया गया। स्वामी विवेकानंद ई लाइब्रेरी में पुस्तकें पढऩे के लिए 30 रुपए मासिक किराया देना होगा। यहां वातानुकूलित कम्प्यूटर कक्ष बनाया गया है। इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। इसका मासिक शुुल्क 150 रुपए देना होगा। कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता ताहिर पटेल, रंजना बालपांडे व कांग्रेस पार्षद मौजूद थे। छात्रा जैनब राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने बागपत रवाना : जुन्नारदेव युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की छात्रा जैनब बी खिलजी उत्तर प्रदेश के बागपत रवाना हुई। जैनब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। शिविर 21 से 27 मई तक आयोजित होगा। बुधवार को छात्रा की रवानगी पर महाविद्यालय के डॉ कैलाश गाकरे, डॉली बरहैया,रानी बरहैया,डॉ परवीन बानो सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।
Hindi News / Chhindwara / ई-लाइब्रेरी की मिली सौगात