छिंदवाड़ा

22 मार्च से भोपाल में फंसी युवती लौटी घर

समाजसेवियों की पहल रंग लाई

छिंदवाड़ाApr 01, 2020 / 05:54 pm

Rajendra Sharma

rape

छिंदवाड़ा/ करीब आठ दिन से भोपाल में फंसी छिंदवाड़ा की एक युवती मंगलवार को घर लौट आई।
जानकारी के अनुसार जॉब के सिलसिले में छिंदवाड़ा के श्रीवास्तव कॉलोनी के इंद्रानगर निवासी एक युवती 21 मार्च को भोपाल पहुंची थी। 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के बाद दो दिन के अघोषित लॉकडाउन और फिर अचानक घोषित हुए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वह भोपाल में फंस गई। निर्धन परिवार से आने वाली यह युवती परेशान हो गई। पास के पैसे खत्म हो जाने से खाने-पीने रहने की दिक्कत होने लगी थी। ऐसे में युवती के परिजन ने छिंदवाड़ा के समाजसेवियों से सहायता की गुहार लगाई।
इसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने भोपाल में छिंदवाड़ा की बेटी के दोनों समय के भोजन का इंतजाम किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता चीकू पाल ने भोपाल में अपने परिचित के यहां रहने की व्यवस्था कराई एवं भाजपा के भोपाल कार्यालय में रहने वाले चौरई निवासी प्रदेशस्तरीय नेता संदीप रघुवंशी ने युवती के लौटने के प्रयास किए। भोपाल में फंसी युवती को मंगलवार को एक कार जो छिंदवाड़ा आ रही थी उसमें बैठाकर वापस भेजा। कार में रघुवर श्रीपुरम के एक रिटायर्ड अधिकारी का परिवार था। सामाजिक कार्यकर्ता चीकू पाल ने इंद्रानगर पहुंचकर युवती को परिवार से मिलाया। युवती के परिजन ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

Home / Chhindwara / 22 मार्च से भोपाल में फंसी युवती लौटी घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.