scriptकबड्डी और कुश्ती में छात्राओं ने दिखाया दम | Girls in kabaddi and wrestling showed off | Patrika News

कबड्डी और कुश्ती में छात्राओं ने दिखाया दम

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 31, 2019 05:01:45 pm

Submitted by:

sunil lakhera

स्वीप प्लान के अंतर्गत खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया

Girls in kabaddi and wrestling showed off

कबड्डी और कुश्ती में छात्राओं ने दिखाया दम

उमरेठ/परासिया. शास उमावि उमरेठ के परिसर में खिलाड़ी चौपाल खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप प्लान के अंतर्गत किया गया।
खिलाडिय़ों की मनोबल बढ़ाने के लिए एसडीएम राजेश शाही, तहसीलदार वीर बहादुर धुर्वे, स्विप नोडल अधिकारी संतोष डेहरिया एवं संयोजक प्रभारी प्राचार्य केएस बागडे उपस्थित रहे। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने कबड्डी एवं कुश्ती स्पर्धा में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। पीटीआई फि रोज खान ने बताया कि विकासखंड परासिया के शासकीय संस्थाओं के लगभग 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय उमावि उमरेठ, मोरडोगरी, खैरी, रिधोरा, कुंडालीकला, खिरसाडोह, उत्कृष्ट विद्यालय परासिया के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वसीम खान, मो राशिद, नरेंद्र चौरसिया, वर्षा जाधव, स्वाति चौरसिया, रत्नदास, सुखदेव पवार शामिल रहे।
उमरेठ तहसील की बीएलओ सावित्री मोदी, कविता कुशवाहा, अलका पवार, महेश कुशवाहा, शिव नारायण साहू तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पलता चौरसिया, उमा पवार, मीरा चौरसिया का विशेष योगदान रहा। प्राचार्य ने लोगों को मतदान का महत्व और मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रदान की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो