छिंदवाड़ा

बालिकाओं ने जीती ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा

बालिकाओं ने जीती ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा

छिंदवाड़ाJan 21, 2019 / 12:35 pm

chandrashekhar sakarwar

बालिकाओं ने जीती ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा

बालाघाट में हुआ आयोजन बालिकाओं ने जीती ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा
छिंदवाड़ा ञ्च पत्रिका. अखिल भारतीय माइनर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता बालाघाट के भरवेली में आयोजित की गई। प्रतियोगता में खेल एवं युवा कल्याण छिंदवाड़ा की बालिका टीम ने जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में गोंदिया, हरदा, नागपुर को हराकर फाइनल में छत्तीसगढ़ की दुर्ग-११ को पराजित किया। कोच विकांत यादव ने बताया कि टीम में आरती बनवारी को बेस्ट गोलकीपर, इशिका थापा को बेस्ट डिफेंडर तथा आरती राठौर को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चयनित किया गया। साथ ही विनीता नेटी (कप्तान), निशा बैस, नीलिमा बट्टी, निकीता, आदिती पवार, सानिया कादरी, आयुषी मालवी, अंजलि भारती, सगुप्ता खान, उमा इवनाती, निकीता, स्वाति कंडारी, तृप्ती सोनी, सपना सारवान ने योगदान दिया। कोच यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा की टीम पहली बार टूर्नामेंट में विजेता बनी। इस उपलब्धि पर सुनीता यादव, पूरनराजलानी, धर्मेंद्र वर्मा, महेंद्र पाल, टीआर यादव, इशू परमार, रवि जगताप समेत अन्य ने उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है।

Home / Chhindwara / बालिकाओं ने जीती ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.