scriptपढ़ाई के टिप्स दिए | Given study tips | Patrika News

पढ़ाई के टिप्स दिए

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 26, 2020 05:15:08 pm

Submitted by:

sunil lakhera

स्नेह सम्मेलन से होता है सर्वांगीण विकास

पढ़ाई के टिप्स दिए

पढ़ाई के टिप्स दिए

पांढुर्ना. शहर के कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और अपनी प्रतिभाए दिखाई। उद्घाटन समारोह में पहुंचे विधायक निलेश उईके ने संबोधन में पढ़ाई के टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए इससे सर्वांगीण विकास विकास होता है। इस मौके पर एनसीसी कॅडेट्स रहे छात्र प्रदीप सलामे की आर्मी में नियुक्ति होने पर प्राचार्य महेन्द्र घोड़े ने सम्मानित किया। समारोह में पहुंचे विधायक निलेश उईके ने संबोधन में पढ़ाई के टिप्स दिए।
कार्यक्रम में समता शिक्षण समिति के अध्यक्ष महेश कुमार दुबे, नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, गोविंद अग्रवाल, योगेश खोड़े, बापू बालपांडे, अनिल मेंढे ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्राध्यापिका प्रांजलि येरपुडे, राजेश तलवारकर, शैलेष झलके, एमएस अनवर, जे जी चौहान, रजनी चरपे, मुकेश हेडाउ, प्रतिभा चरडे, जावेद सिद्दीकी, शहजाद शेख, जयेश जुननकर, बाबुराव गोलाईत, संजय वटके ने अपना सहयोग प्रदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो