scriptGlory of connoisseur government told in Dahilahi Kirtan | दहीलाही कीर्तन में बताई पारखी सरकार की महिमा | Patrika News

दहीलाही कीर्तन में बताई पारखी सरकार की महिमा

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 11, 2022 09:54:12 pm

Submitted by:

Rahul sharma

टेकेश्वरानंद तिवसकर ने दही लाही कीर्तन में पारखी सरकार के त्याग -वैराग्य के बारे में विस्तार से बताया। तिवसकर के साथी गायकों व वादकों ने जोरदार संगत व अभिनय से श्रोताओं का मन मोह लिया।

bhajan.jpg
Glory of connoisseur government told in Dahilahi Kirtan
छिन्दवाड़ा/बोरगांव . दहीलाही कीर्तन के साथ पारखी सरकार पुण्यतिथि महोत्सव का समापन हुआ। टेकेश्वरानंद तिवसकर ने दही लाही कीर्तन में पारखी सरकार के त्याग -वैराग्य के बारे में विस्तार से बताया। तिवसकर के साथी गायकों व वादकों ने जोरदार संगत व अभिनय से श्रोताओं का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में महिलाओं सहित भक्तों ने संत पारखी सरकार की भजन वाणी का आनंद लिया।इस मौके पर युवाओं की ओर से मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। किशोरों व युवाओं ने जोश के साथ मटकी फोड़ में भागीदारी निभाई। इस मौके पर बताया गया कि संत पारखी चरित्र ग्रंथ का प्रकाशन अगले वर्ष होगा। समापन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इधर सिवनी ग्राम में शनिवार से दादा नाम इक्का , दादाजी चरित्र लीलामृत कथा सत्संग एवं पूजन की शुरुआत हुई। ढोल-नगाड़ों के साथ निशान व कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। दादाजी दरबार में धूनी प्रज्वलित की। रविवार को सुबह 8 से 9 बजे तक सत्यनारायण की कथा ,11 बजे रामाश्रयी प्रवीण पालीवाल दादाजी चरित्र पर सत्संग करेंगे। महाप्रसादी के साथ समापन होगा। सातनुर में नाग दिवाली पर रविवार को हनुमान मंदिर बाजार चौक में दुय्यम खड़ा तमाशा का आयोजन किया जाएगा। तमाशा सुबह 10 बजे शुरू होगा जिसका समापन रात्रि 8 बजे होगा।श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान बिछुआ के गणेश मंदिर में रविवार दोपहर 12 बजे बैठक होगी। महामण्डेलश्वर डॉ. वैभव अलोणी ने बताया बैठक में जगतगुरू शंकराचार्य के आगमन को लेकर चर्चा, संत निवास के लिए 2 कक्षों का निर्माण, गणेश नाम बैंक जाप के हवन की तिथि निर्धारित करना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.