scriptनहीं थम रही जिले से गो-तस्करी, एक दिन में इतने जगह हुई कार्रवाई | Go-smuggling from the district is not stopping, | Patrika News

नहीं थम रही जिले से गो-तस्करी, एक दिन में इतने जगह हुई कार्रवाई

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 09, 2020 05:18:37 pm

छिंदवाड़ा/ हर्रई, अमरवाड़ा, सुरलाखापा, खमारपानी, बिछुआ, लोधीखेड़ा, बोरगांव, रावनवाड़ा आदि क्षेत्र में गौ तस्करी बढ़ती जा रही है। कहीं ना कहीं हर्रई और अमरवाड़ा पुलिस की लापरवाही के वजह से गो-तस्करों के हौसले बुलंद है।

Go-smuggling

Go-smuggling

छिंदवाड़ा/ हर्रई, अमरवाड़ा, सुरलाखापा, खमारपानी, बिछुआ, लोधीखेड़ा, बोरगांव, रावनवाड़ा आदि क्षेत्र में गौ तस्करी बढ़ती जा रही है। कहीं ना कहीं हर्रई और अमरवाड़ा पुलिस की लापरवाही के वजह से गो-तस्करों के हौसले बुलंद है।
बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश पटेल ने बताया कि बीती रात विहिप के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे ट्रक को सारना में पकड़ा। गोवंश के ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं गोलू सराठे, मनोज पाशा और कार्यकर्ताओं ने ट्रक में ठंूस-ठूंस कर भरे 26 गोवंश को सुरक्षित मेघासिवनी गोशाला में पहुंचाया। कार्यकर्ताओं ने गोवंश तस्करी पर पाबंदी लगाने और पुलिस प्रशासन को सजग करने की मांग की है।
बिछुआ ञ्च पत्रिका. विकासखंड बिछुआ थाना के ग्राम सुरंगी में भी गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 5 बजे गोवंश से भरे एक ट्रक को सुरंगी रोड पर पकड़ा । ट्रक में 21 मवेशी भरे गए थे जिसमें 18 जीवित एवं 3 मृत पाए गए।
टीआई राजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए वाहन क्रमांक एमएच 04 एचएस 0779 को जब्त किया गया वाहन चालक मोहिद्दीन खान लोधीखेड़ा से होते हुए सुरंगी मार्ग पर ट्रक छोडक़र भाग गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई मेंं टीआई राजेश पटेल, जीआर चंद्रवंशी, गुणवंत पवार का पूरा सहयोग रहा।
सात गोवंश सहित वाहन जब्त
परासिया. रावनवाड़ा शिवपुरी पुलिस ने बुधवार सुबह 5 बजे गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन क्र एमएच 35 के 2857 से सात मवेशी बरामद किए। पिकअप वाहन में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। पुलिस को आता देख वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझवाई। वाहन में पीछे की तरफ रस्सियों से बंधे सात मवेशी को मुक्त कराकर पशु चिकित्सक से जांच कराई गई। गायों को मेघासिवनी गौशाला भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो