scriptजलाशय के लिए गोंडवाना पार्टी करेगी आंदोलन | Gondwana party will agitate for the reservoir | Patrika News

जलाशय के लिए गोंडवाना पार्टी करेगी आंदोलन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2021 05:37:02 pm

Submitted by:

Rahul sharma

भारतीय गोंडवाना पार्टी के युवा संगठन ने दीपावली के बाद कामठीकलां जलाशय की स्वीकृति को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। हाल ही में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद आदिवासी संगठन ने पेयजल समस्या के निदान के लिए कामठीकलां जलाशय का निर्माण आवश्यक बताया है।

dam2.jpg

Gondwana party will agitate for the reservoir

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना. भारतीय गोंडवाना पार्टी के युवा संगठन ने दीपावली के बाद कामठीकलां जलाशय की स्वीकृति को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। हाल ही में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद आदिवासी संगठन ने पेयजल समस्या के निदान के लिए कामठीकलां जलाशय का निर्माण आवश्यक बताया है। आदिवासी समाज भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष संजय परतेती ने बताया कि नगर में भवन निर्माण और पेयजल समस्या समाधान के लिए जलाशय जरूरी है। इसके लिए भागोंपा आंदोलन करेगी। इससे पहले भी पार्टी न जलाशय निर्माण की पुरजोर मांग की थी। पांढुर्ना/राजना. ग्राम पंचायत राजना में 15 दिनों से दो सार्वजनिक नलों से व्यर्थ पानी बह रहा है। एक ओर गांव के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत में की पर कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है। मुख्य सडक़ पर पानी बहते रहने से लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। फालतू पानी बहने से लोग परेशान हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो