उल्लेखनीय है कि युवाओं को जिले में ही निशुल्क एवं बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ लगातार प्रयासरत है। उनके द्वारा पूर्व में भी छात्रों को शैक्षणिक सुविधाएं और छात्रवृत्ति मुहैया कराई गई है। इसके साथ ही समय-समय पर विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाने के प्रयास भी किए गए हैं।
यहां करें आवेदन- प्रशिक्षण के लिए इच्छुक विद्यार्थी राजीव भवन में सादे कागज पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन के साथ कक्षा ग्यारहवीं अथवा बारहवीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट फोटो एवं जेईई एवं जेईई मैन्स एवं नीट हेतु किए गए आवेदन फॉर्म की छायाप्रति आदि करना होगा।
ऐसे होगा चयन- निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रशिक्षणार्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित रहेंगी।