scriptGood step: गुलाबी गैंग इस जिले में खोलेगी ट्रेनिंग सेंटर, यह है पूरी योजना | Good step: Gulabi Gang will open training center for women | Patrika News

Good step: गुलाबी गैंग इस जिले में खोलेगी ट्रेनिंग सेंटर, यह है पूरी योजना

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 03, 2020 12:18:57 pm

Submitted by:

ashish mishra

ट्रेनर प्रतीक ठाकुर को नियुक्त किया गया।

Commendable step: गुलाबी गैंग इस जिले में महिलाओं के लिए खोलेगी ट्रेनिंग सेंटर, यह है पूरी योजना

Commendable step: गुलाबी गैंग इस जिले में महिलाओं के लिए खोलेगी ट्रेनिंग सेंटर, यह है पूरी योजना


छिंदवाड़ा. गुलाबी गैंग द्वारा आनंद नगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अतिथि सीएसपी शैलजा पटवा मौजूद रही। गुलाबी गैंग की मप्र, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि बैठक में शहर अध्यक्ष पद पर किरण महोबे, युवा मोर्चा मध्य प्रदेश अध्यक्ष बादल भारद्वाज को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर गुलाबी गैंग का पहला महिला आत्म सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की गई। जिसके ट्रेनर प्रतीक ठाकुर को नियुक्त किया गया। प्रशिक्षण केंद्र गुरैया रोड पर बने राजनगर वर्मा भवन से संचालित होगा। दीपावली के बाद राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से गांव व जिले के हर क्षेत्र हर शहर में सप्ताह में दो दिन ट्रेनर प्रशिक्षण देने जाएंगे। जब तक स्कूल और कॉलेज नहीं खुल रहे हैं तब तक राजनगर व ग्राउंड के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 6 वर्ष की बालिका से लेकर 40 वर्ष की महिलाओं तक को दिया जाएगा। कमांडर ने बताया कि दीपावली के बाद छिंदवाड़ा शहर के प्रत्येक वार्ड में शीघ्र ही गुलाबी गैंग का गठन किया जाएगा।

रैली निकालकर जताया विरोध
गुलाबी गैंग ने आनंद नगर में शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में चौरई, सौंसर, बडक़ुही, पांढुर्ना की महिला कमांडर भी शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो