script

Thieves: चोरों से लाखों का माल बरामद, पुलिस ने इस तरकीब से पकड़े चोर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2022 11:31:00 pm

Submitted by:

babanrao pathe

कोतवाली एवं अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का मशरूका बरामद किया है

Thieves: चोरों से लाखों का माल बरामद, पुलिस ने इस तरकीब से पकड़े चोर

चोरों से लाखों का माल बरामद, पुलिस ने इस तरकीब से पकड़े चोर

छिंदवाड़ा. कोतवाली एवं अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का मशरूका बरामद किया है। पिछले दिनों डकैती की योजना बनाते समय पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो बदमाश भागने में कामयाब हुए थे, उन्हें भी पुलिस ने दबोच लिया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य मोहम्मद शब्बीर (22) निवासी ग्राम धोधिया अंचलबन कटावा जिला पूर्व चंपारण बिहार एवं अमन दीवान (34) निवासी पकही टोला थाना घोड़ाशाहन जिला मोतिहारी बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से परासिया रोड स्थित मोबाइल की दुकान सहित अन्य स्थानों से चोरी किए कुल 35 मोबाइल जब्त किए हैं जिनका बाजार मूल्य 4 लाख 50 हजार रुपए आंका जा रहा है। इसी तरह अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई पांच चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि आरोपी रिंकू गोस्वामी निवासी बरदिया थाना अमरवाड़ा, दशरथ धुर्वे निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट एवं धर्मेन्द्र मरावी निवासी शेरपार थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट के कब्जे से एक बिना नम्बर की बाइक सहित सोने व चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। जब्त मशरूका का बाजार मूल्य 3 लाख 75 हजार रुपए आंका जा रहा है। दोनों ही थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

खुलासे में यह टीम रही शामिल
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, थाना प्रभारी कोतवाली सुमेर सिंह जगेत, थाना प्रभारी देहात महेन्द्र भगत, सउनि सुरेन्द्र यादव थाना जुन्नारदेव आरक्षक अंकित शर्मा, पुपेन्द्र, आदित्य रघुवंशी, नितिन, मोहित व पन्नालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की चोरी के खुलासे में एसडीओपी अमरवाड़ा संतोष डेहरिया, थाना प्रभारी मोहनसिंह मर्सकोले, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सनोडिया, उपनिरीक्षक भारती मसराम,प्रआर गोपाल, आरक्षक अनूप, रोहित, प्रदीप एवं सैनिक देवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो