scriptGovernment facility: केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने वितरण कार्यक्रम में कही यह बात | Government facility: Union Minister of State for Steel said this | Patrika News

Government facility: केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने वितरण कार्यक्रम में कही यह बात

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 17, 2020 01:07:51 pm

Submitted by:

ashish mishra

खाद्यान्न उपलब्ध कराने का अनूठा कार्य किया गया है।

Government facility: केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने वितरण कार्यक्रम में कही यह बात

Government facility: केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने वितरण कार्यक्रम में कही यह बात

छिंदवाड़ा. नवीन जोड़े गए पात्र हितग्राही परिवारों, सदस्यों को पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को एफडीडीआई सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने अपना संबोधन दिया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को पात्रता पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का अनूठा कार्य किया गया है। छिंदवाड़ा जिले में एक लाख 36 हजार नए परिवारों को पात्रता पर्ची मिलने से उन्हें नियमित रूप से खाद्यान्न मिलेगा। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने कहा कि विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में देश और प्रदेश में नए अनुभव सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐसी परिस्थिति में राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिये कार्य किया गया है। कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र इलाज सावधान रहकर मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। जब तक इस वायरस से बचाव के लिये वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती तब तक हमें सतर्कता और सावधानी से ही रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में 24 अलग-अलग श्रेणियों के व्यक्तियों को जोड़ा गया है और उन्हें प्रतिमाह राशन, नमक, शक्कर व केरोसिन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर भारत योजना में उद्योग, व्यवसाय और रोजगार से जोडऩे की परिकल्पना की गई है। मनरेगा योजना में भी रोजगार के माध्यम से गरीब परिवारों को अधिक से अधिक काम उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि मप्र में अतिवृष्टि व बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों की जो फसल, मकान, पशु व जन क्षति हुई है, उसमें प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को राहत दी जाएगी। इसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा जो पैकेज तैयार किया गया है, उसके अनुसार शीघ्र ही राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही प्रतीकस्वरूप पात्रता पर्ची के नवीन लाभार्थियों अनिता चौरे, रामदुलारी वर्मा समेत 17 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन की किट प्रदाय की। कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान कांता ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव में नए हितग्राहियों को पात्रता पर्ची देने के लिये महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम से प्रदेश ही नहीं बल्कि जिले के खाद्यान्न से छूटे हुए गरीबों को जोडऩे का अद्भुत कार्य हुआ है। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने भी संबोधित किया। आपूर्ति विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी डीके मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्रता पर्ची से वंचित व्यक्तियों का सर्वे कार्य किया गया, जिसमें एक लाख 36 हजार नए व्यक्तियों को पात्रता पर्ची से जोड़ा गया है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर भी विस्तार से जानकारी दी। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र शक्रवार ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, भारिया विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष उर्मिला भारती, कन्हईराम रघुवंशी, कांता सदारंग, पं. रमेश दुबे, नाना भाऊ मोहोड़, नत्थन शाह कवरेती, रमेश पोफली, शेषराव यादव और अन्य जनप्रतिनिधि व हितग्राही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो