छिंदवाड़ा

Government plan: शासन की विशेष योजना से आदिवासी होंगे लाभान्वित

Government plan: आदिवासी विद्यार्थी करेंगे गांधी स्मृति स्थलों का भ्रमण

छिंदवाड़ाOct 10, 2019 / 12:12 pm

prabha shankar

gandhian studies course

छिंदवाड़ा/ शासन की विशेष योजना के तहत इस वर्ष प्रदेश के आदिवासी छात्रावासों और स्कूलों के विद्यार्थियों को गांधी स्मृति स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा। आदिम जाति कल्याण विभाग ने भ्रमण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों को प्रति छात्रावास 25-25 हजार रुपए और विशिष्ट विद्यालयों को 50-50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ध्यान रहे इस वर्ष गांधीजी की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इसी के तहत विविध आयोजन शासकीय स्तर पर भी किए जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार भी कई विशेष कार्यक्रम कर रहा है।
सभी सहायक आयुक्त और जिला संयोजक से कहा गया है कि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक परिसरों और विशिष्ट शैक्षणिक महाविद्यालयों जैसे आइआइटी और आइआइएम परिसर को भी शामिल करें।

आकांक्षा योजना का मिलेगा लाभ
कक्षा दसवीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आकांक्षा योजना शुरू की गई है। इसमें कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्यनरत रहते हुए जेइइ, नीट, एम्स और क्लेट की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में दो वर्षीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है। आकांक्षा योजना में 800 विद्यार्थियों को कोचिंग दिए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग के लिए 100-100 तथा मेडिकल और क्लेट के लिए 50-50 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी।

Home / Chhindwara / Government plan: शासन की विशेष योजना से आदिवासी होंगे लाभान्वित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.