scriptसरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों की तरह बनेंगे स्मार्ट, जानिए क्या है योजना | Government schools will also become smart | Patrika News

सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों की तरह बनेंगे स्मार्ट, जानिए क्या है योजना

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 03, 2019 01:09:15 am

Submitted by:

prabha shankar

मिशन-1000 के तहत जिले के 46 स्कूलों का चयन

Private school

Holidays preparing for holidays in private schools, kids excited

छिंदवाड़ा. स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत आने वाले जिले के 46 स्कूलों का चयन मिशन-1000 के तहत किया गया है। अब चयनित स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा। दिल्ली में किए गए शैक्षणिक गतिविधियों के बदलाव में मिली सफलता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने भी मिशन-1000 योजना प्रदेश में लागू की है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य जिलों के प्राचार्यों का दल दिल्ली की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने गया था तथा उनकी रिपोर्ट के आधार पर शासन ने उक्त निर्णय लिया है। शुरुआत में जिले के 46 हायर सेकंडरी स्कूल जिनकी दर्ज संख्या 400 या इससे अधिक है, ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया गया है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान छिंदवाड़ा राजीव साठे ने बताया कि चिह्नित स्कूलों में शिक्षक तथा विद्यार्थियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ स्कूल का रख-रखाव और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर किया जाएगा।

यह है सरकार की मंशा
मिशन-1000 योजना अंतर्गत प्रदेश के एक हजार शासकीय स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त बनाया जाना है। इसमें उन्हीं स्कूलों को शामिल किया गया है, जिनके पूर्व वर्षों में वार्षिक परीक्षा परिणाम अच्छे रहे हैं। सरकार की मंशा के तहत चिह्नित स्कूलों में अच्छे प्राचार्य, सम्पूर्ण विषय शिक्षक, लाइब्रेरियन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर व्यवस्था, फर्नीचर आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा उक्त स्कूलों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को नवीन तकनीक से अध्ययन कराया जाएगा तथा स्कूलों में आवश्यक समस्त तरह की सुविधाएं भी बेहतर बनाई जाएंगी।

इन शासकीय उमावि स्कूलों का किया गया है चयन
कन्या उमावि अतरवाड़ा, उमावि मोरडोंगरी, नवीन बालक जवाहर उमावि छिंदवाड़ा, उमावि बनगांव, उमावि गुरैया, उमावि सिंगोड़ी, उमावि कुंडालीकलां, उमावि नानंदवाड़ी, उमावि गांगीवाड़ा, कन्या एमएलबी उमावि छिंदवाड़ा, उमावि उमरेठ, उमावि लावाघोघरी, उमावि पौनार, उमावि रोहनाकलां, उमावि उत्कृष्ट छिंदवाड़ा, उत्कृष्ट चौरई, उत्कृष्ट मोहखेड़, उत्कृष्ट अमरवाड़ा, उत्कृष्ट पांढुर्ना, उमावि पेठदेवरी, उमावि लछुआ, उमावि कन्या कैलाशनगर, उमावि झिलमिली, उमावि कन्या चौरई, उमावि पांजरा, उमावि सिवनी पांढुर्ना, उमावि पाठाई, उमावि कन्या आदर्श परासिया, उमावि पलटवाड़ा, उमावि झुर्रेमाल, उमावि मैनीखापा, उमावि बालक चांद, उमावि संजय गांधी तिगांव, उमावि उमरानाला, उमावि कामठी मोहखेड़, उमावि उत्कृष्ट सौंसर, उमावि बोहनाखेरी, उमावि सांवरीबाजार, उमावि कन्हरगांव, उमावि कन्या चांद, उमावि सोनपुर, उमावि घोघरी, उमावि हिवरखेड़ी, उमावि टाप, उमावि पीपलानारायणवार तथा उमावि बीसापुरकलां शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो