scriptग्रैंड पैरेंट्स ने कायम रखा है किस्से सुनाने का सिलसिला | Grand parents have maintained the story of tales | Patrika News
छिंदवाड़ा

ग्रैंड पैरेंट्स ने कायम रखा है किस्से सुनाने का सिलसिला

बच्चों के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी स्टोरी सुनाने का काम कर रहे हैं

छिंदवाड़ाApr 28, 2019 / 11:59 am

chandrashekhar sakarwar

patrika

ग्रैंड पैरेंट्स ने कायम रखा है किस्से सुनाने का सिलसिला

ग्रैंड पैरेंट्स ने कायम रखा है किस्से सुनाने का सिलसिला

छिंदवाड़ा. वर्चुअल वल्र्ड की दुनिया जितनी युवाओं को अट्रैक्क्ट कर रही है, उससे कई ज्यादा बच्चों को लुभाने लगी है। इसका बड़ा कारण यह है कि पैरेंट्स को देखकर ही बच्चे भी मोबाइल की दुनिया के करीब आते जा रहे हैं। एेसे में घरों में अब तक सिर्फ ग्रैंड पैरेंट्स ही हैं जो कि बच्चों को किस्से सुनाने के सिलसिले को कायम रखे हुए हैं। हर घर में सिर्फ एक वह ही होते हैं जो कि बच्चों को पुरानी कहानियों को सुनाकर जहां पुराने किरदारों को जीवित रखे हुए हैं, वहीं बच्चों के माइंड को भी डवलप कर रहे हैं।
डिजिटल वल्र्ड
इन दिनों पैरेंट्स भी बच्चों के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए भी स्टोरी सुनाने का काम कर रहे हैं। इसमें जहां बच्चे सुपर हीरोज के बारे में जानकारी जुटा पा रहे हैं, वहीं अलग-अलग पौराणिक योद्धाओं के बारे में भी रोचक तथ्य एनिमेशन के जरिए देख पा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो