दोपहर 12 बजे पोला ग्राउण्ड से बारात निकली तो प्रभारी मंत्री समेत अन्य नेता खुशी से झूम उठे।
विवाह समारोह में जनसैलाब से वर-वधुओं के मिलान करते समय काफी मशक्कत करनी पड़ी। कहीं दूल्हे तो कहीं दुल्हन का इंतजार करना पड़ा।
विवाह समारोह होने के बाद निगम कर्मचारियों ने डेनियलसन कॉलेज से प्रत्येक जोड़े को बुलाकर 11 हजार रुपए के चेक वितरित किए।