छिंदवाड़ाPublished: Dec 04, 2022 11:52:58 am
prabha shankar
व्यापारियों में मचा हडक़म्प, कई ने गिरा दी दुकानों की शटर
छिंदवाड़ा। जीएसटी जबलपुर की टीम ने शनिवार की दोपहर तीन बजे एक साथ शहर में छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सर्च शुरू किया। इस कार्रवाई से शहर के अन्य व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। तीस अधिकारी व कर्मचारियों ने एक साथ शहर के नेशनल स्टील सेल्स, नेशनल स्टील ट्रेडर्स, ताज आयरन एंड हार्डवेयर, स्टील यार्ड, पीजी कॉलेज मार्ग स्थित गोडाउन, लालानी ट्रेडर्स छोटा तालाब के समीप पहुंचे। बताया जा रहा है कि सभी प्रतिष्ठान एक ही ग्रुप के हैं। अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों पर रखे स्टॉक की जांच की तथा दस्तावेजों से उसका मिलान शुरू किया। सभी प्रतिष्ठानों पर देर रात तक दस्तावेजों की जांच की गई। रविवार को भी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जीएसटी जबलपुर के संयुक्त आयुक्त आरके ठाकुर के निर्देशन में एनटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई में शामिल सहायक आयुक्त प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि शहर में छह स्थानों पर टीम ने जीएसटी सर्च की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान स्टॉक व दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। फर्म संचालकों से दस्तावेज भी मांगे गए हैं, जिन्हें जांचा जा रहा है। जांच टीम में राज्य कर निरीक्षक शिवभूषण तिवारी, कराधन सहायक विकास भारद्वाज शामिल रहे।