scriptअवैध रूप से रेत चाहिए तो देनी होगी ये गारंटी, अधिकारी अंजान | Guarantee for illegal sand | Patrika News

अवैध रूप से रेत चाहिए तो देनी होगी ये गारंटी, अधिकारी अंजान

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 30, 2019 10:45:07 am

Submitted by:

prabha shankar

लगातार धरपकड़ से टै्रक्टर मालिक सहमे, पहले दाम बढ़ाए, फिर शहर में लाने में कर रहे ना-नुकर

illegal sand

illegal sand

छिंदवाड़ा. लगातार धरपकड़ से आजिज रेत के कारोबारियों ने अब अवैध रूप से रेत मांगे जाने पर पहले अनावश्यक दाम बढ़ा दिए। अब सुरक्षित ट्रैक्टर लाने-ले जाने की गारंटी मांगनी शुरू कर दी है। जैसे-तैसे सौदा तय भी हो गया तो रात के अंधेरे में चोरी-छिपे रेत शहर के इलाकों में पहुंचाई जा रही है।
खनिज विभाग द्वारा मानसून अवधि के चलते एक अक्टूबर तक रेत का उत्खनन, परिवहन और भंडारण प्रतिबंधित किया गया है। इसके चलते नदियों से रेत अवैधानिक रूप से लाई जा रही है। शहर में देखा जाए तो बैतूल रोड के गांव ग्राम खैरवाड़ा में कुलबेहरा नदी से रेत इमलीखेड़ा के रास्ते आती है तो दूसरा रास्ता चांद से भी बड़े पैमाने पर रेत आती है। इसके बाद रामाकोना और सिंगोड़ी के रास्ते भी रेत ढुलाई हो रही है। इस समय खनिज विभाग समेत अन्य एजेंसियों की निगाहें अवैध उत्खनन-परिवहन पर होने से रेत ट्रैक्टर में चार हजार और डम्पर में 40 हजार तक पहुंच रही है। जब से प्रशासन की ओर से जुर्माना हो रहा है, तब से ट्रैक्टर-डम्पर मालिकों ने खरीदार से वाहनों की गारंटी मांगनी शुरू कर दी है। बाजार सूत्रों का कहना है कि कहीं-कहीं सौदे में जुर्माने की रकम तक जोडऩे की बात कही जा रही है। इससे खरीदार परेशान हो गए हैं। कुछ ने मकान समेत अन्य निर्माण के लिए अक्टूबर तक इंतजार करने का मन बना लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो