अतिथि शिक्षकपांच माह से वेतन के लाले
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हंै

छिंदवाड़ा. इन दिनों जिले के कई ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। अमरवाड़ा ब्लॉक में तो अतिथि शिक्षकों को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिला है, जबकि शासकीय शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह समय पर जारी किया जा रहा है।
अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि जब जब अतिथि शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से एवं अमरवाड़ा बीइओ खलील खान से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बाद में बात करने एवं मीटिंग में होने का हवाला देकर टाल दिया। अतिथि शिक्षक संघ अमरवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील और ब्लॉक के अन्य अतिथि शिक्षकों में वेतन नहीं मिलने से आक्रोश है।
बताया गया कि माह नवंबर से मार्च तक का वेतन अतिथि शिक्षकों की नहीं दिया गया है। इससे ब्लॉक के इन शिक्षकों को अपना गुजारा करने में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। कुछ अतिथि शिक्षकों ने बताया के उन्हें बच्चों की पढ़ाई, परिजनों के इलाज के लिए साहूकारों से पैसे लेने पड़ रहे हैं।
इन्होंने कहा कि यदि उनका वेतन समय पर नहीं होता है तो जल्द अतिथि शिक्षक संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
अतिथि शिक्षक के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील के साथ अन्य अतिथि शिक्षक जल्द वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज