scriptguru purnima: गुरु पूर्णिमा पर विश्वविद्यालय कुलपति ने कही यह बड़ी बात | guru purnima: University Vice Chancellor said this big thing | Patrika News

guru purnima: गुरु पूर्णिमा पर विश्वविद्यालय कुलपति ने कही यह बड़ी बात

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 05, 2020 12:28:01 pm

Submitted by:

ashish mishra

उन्होंने अपनी अनुभव शेयर किए।

guru purnima: गुरु पूर्णिमा पर विश्वविद्यालय कुलपति ने कही यह बड़ी बात

guru purnima: गुरु पूर्णिमा पर विश्वविद्यालय कुलपति ने कही यह बड़ी बात

छिंदवाड़ा. गुरु में विश्वास आवश्यक है। विश्वास से ही आप में एक अनोखा परिवर्तन आ सकता है। गुरु आपकी क्षमता को पहचानता है। उस क्षमता के हिसाब से आपके भविष्य को संवार सकता है। आप स्वयं कोयले के जैसे होते हैं और आपको हीरे की तरह तरास देना यह गुण गुरु पहचानता है। यह कहना है छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमके श्रीवास्तव का। गुरु पूर्णिमा पर उन्होंने अपनी अनुभव शेयर किए। उनका कहना था कि गुरु ही कोयले को हीरे में परिवर्तित करता है। गुरु और शिष्य का रिश्ता अनोखा होता है। अगर शिष्य गुरु के बताए रास्ते पर चलेगा तो वह निश्चय ही सफल होगा। कुलपति ने बताया कि उनके सफलता के पीछे गुरु का अहम योगदान है। उनका कहना था कि हमारे गुरु ने सीखाया था कि जीवन में शॉर्टकट नहीं है और अगर तुम्हें उत्तम और सर्वोत्तम की चाह है तो कभी भी शॉर्टकट के बारे में मत सोचो। निश्चित रास्ते पर ईमानदारी और मेहनत से चलोगे तो उस गंतव्य को पा लोगे। शॉर्टकट जीवन में कभी सफलता नहीं दिला सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो