छिंदवाड़ा

जीवीआइटी जूनियर ने दर्ज की पांच रन से जीत

इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में डीसीए चैम्पियनशिप शुरू

छिंदवाड़ाFeb 11, 2019 / 04:59 pm

sunil lakhera

जीवीआइटी जूनियर ने दर्ज की पांच रन से जीत

छिंदवाड़ा. जिला क्रिकेट संघ द्वारा रविवार से इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर डीसीए चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया गया। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच जीवीआइटी जूनियर एवं कार्पोरेट रेंजर्स के बीच में हुआ। टॉस जीतकर जीवीआइटी जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए।मैच के अंपायर आशीष यादव और अमोल रहे। स्कोरर दर्शित बोरगांवकर और कॉमेंटे्रटर अभिषेक परिहार रहे। सरवन ने 29 गेंदों में ५ चौके, २ छक्कों की सहायता से ताबड़तोड़ 52 रन एवं साजिद खान ने 35 रन का योगदान दिया। कार्पोरेट की तरफ से रेहान और मोहित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्पोरेट रेंजर्स निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। इसमें अनिल ने 33 गेंदों में ६ चौके, 3 छक्कों की सहायता से 59 रन एवं दीपक ने 33 रन का योगदान दिया। पहला मैच जीवीआइटी जूनियर एवं कार्पोरेट रेंजर्स के बीच में हुआ। टॉस जीतकर जीवीआइटी जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। दूसरा मैच विद्या भूमि क्रिकेट क्लब और मालनवाड़ा क्लब के बीच खेला गया।
जीवीआइटी के गेंदबाज अनिल ने तीन विकेट लिए। जीवीआइटी जूनियर ने रोमांच से भरे मैच में 5 रन से जीत हासिल करके दूसरे दौर में प्रवेश किया। मैच में अंपायर रवि दीक्षित व शशिकांत श्रीवास्तव रहे। स्कोरर डीकेराय चौधरी रहे। दूसरा मैच विद्या भूमि क्रिकेट क्लब और मालनवाड़ा क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मालन वाड़ा क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में एक गेंद शेष रहते 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। विद्या भूमि के गेंदबाज फिलीमौन और फैज ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी विद्या भूमि क्लब ने 9.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वरदान और शुभम ने क्रमश: 41और 40 रन की पारी खेली। मैच के अंपायर आशीष यादव और अमोल रहे। स्कोरर दर्शित बोरगांवकर और कॉमेंटे्रटर अभिषेक परिहार रहे।

Home / Chhindwara / जीवीआइटी जूनियर ने दर्ज की पांच रन से जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.