हाईवे पर हर सप्ताह सजता है हाट बाजार
नागपुर-छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ के दोनों ओर रविवार को लगने वाले हाट बाजार की वजह के कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।सडक़ के दोनों ओर सब्जी, किराना, कपड़े आदि की दुकानें लगने से भीड़ रहती है। बाइक व अन्य वाहन भी सडक़ पर ही पार्क कर दिए जाते हैं। इन्हीं के बीच भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार जाम के हालात बन जाते हैं। हादसे का डर बना रहता है।
छिंदवाड़ा
Published: August 03, 2022 11:53:23 pm
छिन्दवाड़ा/रामाकोना. नागपुर-छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ के दोनों ओर रविवार को लगने वाले हाट बाजार की वजह के कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सडक़ के दोनों ओर सब्जी, किराना, कपड़े आदि की दुकानें लगने से भीड़ रहती है। बाइक व अन्य वाहन भी सडक़ पर ही पार्क कर दिए जाते हैं। इन्हीं के बीच भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार जाम के हालात बन जाते हैं। हादसे का डर बना रहता है। सौंसर की सबसे बड़ी पंचायत होने के बाद भी रामकोना में सुरक्षित स्थान पर हाट बाजार की व्यवस्था नहीं हो सकी है। हाट बाजार में पुलिस की व्यवस्था नहीं की जाती। इधर मोहगांव में कई त्योहारों व आयोजनों को देखते हुए पुलिस ने नगर में पैदल मार्च किया। पुलिस थाने से शुरू हुआ पैदल मार्च बस स्टैंड, बड़ी पुलिया, बाजार चौक से सेंट्रल बैंक तक पहुंचा। बाजारों सहित अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और अन्य जगहों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थाना प्रभारी खेलचंद पटले ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर पैदल मार्च निकाला गया। लोगों को शांति और एकता बनाए रखने का संदेश दिया गया। पैदल मार्च में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक हल्के सिंह, श्यामलाल, महेश सरेयाम व पुलिसकर्मी शामिल थे। इधर पीडब्ल्यूडी ने पांढुर्ना गुजरखेडी जूनापानी माल तक सडक़ निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। हाल ही में हुई स्थायी वित्तीय समिति में करवार से महाराष्ट्र सीमा तक सडक़ को भी मंजूरी दी है। उपयंत्री राजेश दूधे ने बताया कि अब शेेड्यूल बना कर टेंडर निकाले जाएंगे। इन दो महत्वपूर्ण सडक़ों में गायत्री कॉलोनी से लेकर गुजरखेडी और जूनापानी माल तक 6.3 किमी सडक़ की लागत 4 करोड 75 लाख है। करवार से महाराष्ट्र सीमा तक लगभग पौने दो किमी सडक़ के लिए एक करोड़ 35 लाख मंजूर किए हैं। गुजरखेडी में सडक़ नहीं होने की वजह से ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया था। अब उन्हें राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है।

हाईवे पर हर सप्ताह सजता है हाट बाजार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
