छिंदवाड़ा

हैंडपम्पों का नहीं हो रहा सुधार

पीएचई के कर्मचारियों की लापरवाही

छिंदवाड़ाAug 22, 2019 / 04:58 pm

sunil lakhera

हैंडपम्पों का नहीं हो रहा सुधार

दातलावादी. जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी के वार्ड क्रमांक एक माता दफाई का पीने के पानी के लिए उपयुक्त हैंडपंप पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है इसके चलते वार्ड वासी सहित आधे ग्राम के लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। इस ओर ओर पीएचई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। हैंडपम्प खराब होने के सूचना विभाग को दे दी गई है लेकिन पिछले 15 दिनों से हैंडपंप का सुधार नहीं किया गया ।
बारिश के दिनों में भी ग्रामीणों को पीने युक्त पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। आपको बता दें यह एक ऐसा हैंडपंप है कई वार्ड के लोग पीने के लिए पानी ले जाते हैं कई वर्षों पुराना है दिन रात इसी हैंडपंप से लोग पानी भरते हैं लेकिन पिछले 15 दिनों से खराब हो जाने से आधे गांव के लोग यहां वहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं जिसकी ओर पीएचई का ध्यान नहीं जा रहा है। विभाग से ग्रामवासियों ने मांग की है कि जल्द ही हैंडपंप का सुधार कार्य किया जाए जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.