मंदिर परिसर में महिलाओं ने पौधरोपण किया।
छिंदवाड़ा•Jul 24, 2019 / 12:06 am•
arun garhewal
हरियाली महोत्सव : हरे परिधान पहनकर महिलाओं ने लगाए पौधे
छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. मेहरा डेहरिया समाज की महिलाओं ने हरियाली महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन गरमेटा शिव धाम मंदिर में किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कमला डेहरिया एवं जिला अध्यक्ष सुनीता बम्ह्निया के साथ उनकी टीम शामिल रही। इस दौरान संगीत एवं नृत्य का आयोजन कर सावन गीत गाए गए । जिसका आनंद समस्त महिलाओं ने लिया। मनाया शिव मंदिर परिसर में महिलाओं ने पौधरोपण किया।
जुन्नारदेव. जागृति महिला ग्रुप द्वारा श्री भैरव मंदिर में सोमवार को रामायण का पाठ किया साथ ही मंदिर के प्रांगण में बेलपत्र के पौधे रोपित किया साथ ही प्रकृति को हरा भरा रखने की ओर एक कदम भी बढ़ाया गया। ग्रुप में रेखा वर्मा, जीतिका विश्वकर्मा, अनीता बैग, मंजू चौहान, कला दीदी, बीना परिहार, लता कहार, मनीषा सहारे, कला उइके, मधु, हर्षलता सदारंग, राधा, जया सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
इधर नगर के सरस्वती मंगल कार्यालय में दो दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। राधे राधे महिला ग्रुप के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बनाए गए सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभा चौरे, सरला चांडक, शीलाजी डांगरा, शिला बागानी, सरला डागा, लता बागानी, पुप्पा भटड ने रिबन काट कर किया। प्रदर्शनी के दौरान बरेली, ग्वालियर, कोटा, नागपुर, बेरडी, कुड्डम, सौसर से महिलाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर बनाए गए कलात्मक सामानों को लाकर प्रदर्शनी में सम्मिलित किया गया।
Hindi News / Chhindwara / हरियाली महोत्सव : हरे परिधान पहनकर महिलाओं ने लगाए पौधे