scriptनदी पार कर जाना पड़ता है गांव | have to cross the river | Patrika News
छिंदवाड़ा

नदी पार कर जाना पड़ता है गांव

ग्राम गोरखघाट में पुलिया का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों ग्रामीणों एवं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को आज भी नदी पार करके जाना पड़ रहा है।

छिंदवाड़ाSep 25, 2021 / 08:15 pm

Sanjay Kumar Dandale

have to cross the river

have to cross the river

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. विकासखंड जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली पंचायत छाबड़ा के ग्राम गोरखघाट में पुलिया का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों ग्रामीणों एवं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को आज भी नदी पार करके जाना पड़ रहा है। बताया जाता है यहां से दोपहिया वाहन चालकों नदी पार करना पड़ता है ऐसे में अधिक बारिश होने पर दिक्कत बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से इस गांव की ओर ध्यान देकर व्यवस्था बनाने व जल्द पुल निर्माण करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को आवागमन सहूलियत हो सके।
जुन्नारदेव. नगर के स्थानीय अंबेडकर तिराहा पर झमाझम बारिश से जलजमाव हो गया। जिससे राहगीरों को आवागमन असुविधा का सामना करना पड़ा। एक तरफ गड्ढ़ों से पटी सडक़ें तो दूसरी तरफ बारिश में लबालब हुई नालियों का बहता गंदा पानी यहां जमा हो जाता है। यहां से नगर पालिका, अस्पताल, स्कूल और तामिया की ओर आवागमन करने वालों दिक्कतें हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो