scriptHealth Camp : बुजुर्गों का कराया निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, लौटने पर किया स्वागत | Health Camp : Free cataract surgery done for the elderly | Patrika News

Health Camp : बुजुर्गों का कराया निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, लौटने पर किया स्वागत

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 17, 2019 12:22:05 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

ऑपरेशन के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों को समझाया

Free cataract surgery done for the elderly

Free cataract surgery done for the elderly

छिंदवाड़ा/ टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चांद एवं सामाजिक संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा, लायंस क्लब ग्रेटर के सहयोग से रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद आयोजित किया गया था। शिविर में चिह्नित 30 मरीजों को लॉयंस हॉस्पिटल परासिया ले जाकर नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा कर बुधवार को वापिसी पर चांद में संकुल प्राचार्य विमला भारती, व्याख्याता एचआर चौधरी, टीचर्स वेलफेयर सोसायटी सचिव राकेश मालवीय, सदस्य एमएल यादव, रश्मि वर्मा, श्यामकुमारी ठाकुर, गीताराम चौरिया, बबीता नामदेव ने सभी मरीजों का पुष्पहारों व बिस्किट प्रदान कर उनका स्वागत किया।
टीचर्स वेलफेयर सोसायटी सचिव राकेश मालवीय ने ऑपरेशन के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों को समझाया। कहा गया कि एक माह तक आंख में पानी न जाए, दवाई नियमित डालें, आंख को मलना नहीं है। संकुल प्राचार्य ने भी सभी मरीजों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सभी मरीज इस आत्मीय अभिनंदन से भाव-विभोर हो गए। सभी बहुत खुश थे। सभी मरीजों व ईश्वर के प्रति रश्मि वर्मा ने आभार व्यक्त कर उल्लेख किया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चांद ने यह कर अच्छा कार्य किया है। ज्ञात हो कि गत दिवस विधायक चौधरी सुजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य, जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता अरविंद चौरागड़े एवं भारती ऋषि वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव, राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक पंडित शिवनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच देवेंद्र पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद अयोद्धि, पूर्व प्राचार्य श्रीराम वर्मा, हजारीलाल जैन के विशिष्ट आतिथ्य में शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में लगभग 65 यूनिट रक्तदान हुआ था। लॉयंस क्लब परासिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र परीक्षण किया था और मोतियाबिंद के चिह्नित 30 मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस से परासिया नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए साथ ले जाया गया था। मरीजों के मोतियाबिंद का परासिया लायंस नेत्र चिकित्सालय में सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो