script

health Camp : हृदय रोगियों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 30, 2019 12:11:38 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

सजग स्व साधना मंडल ने विश्व हृदय दिवस मनाया

Heart day

Heart day

छिंदवाड़ा/ सर्व जागृृति गण परिषद के अंतर्गत अखंड देश भक्ति-जन जागृृति अभियान से जुड़े लोगों ने रविवार 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया।
संस्था के संयोजक कृपाशंकर यादव ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य जनसाधारण को हृदय से सम्बंधित होने वाले रोगों, उनके परिणाम व उनके रोकथाम के लिए सजग करना है। इस मौके पर सजग कार्यालय इएलसी हॉस्टल में प्रात: आठ से 10 बजे तक संगोष्ठि आयोजित की गई। इसके बाद सजग परिषद के सदस्यों एवं चिकित्सक के साथ हृदय पीडि़तों से नगर के चिकित्सालयों एवं घरों में पहुंचकर सौजन्य भेंट की।
इस दिवस पर सजग कार्यालय में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। हृदय रोग से पीडि़तों के लिए स्वस्थ होने की कामना की गई। साथ ही आमजन से वर्तमान में पानी रोको-पौधे रोपो- पॉलीथिन त्यागो का आह्वान भी किया गया। दोपहर तीन से चार बजे भजन-कीर्तन गायन की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। वहीं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के 90वें जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई।
इस अवसर पर इंजी. वासुदेव साधवानी, इंजी. रोशन लाल माहोरे, जलदूत कृपाशंकर यादव, रविन्द्र सिंह कुशवाह, अरुण जैन, श्याम रघुवंशी, शिवम जैन, मो.शमशेर अली, दिनेश दौडक़े, एसके सरसवार, विजय कुमार चौधरी, शोभाराम बैठवार, मुरलीधर ओक्टे, डॉ. केएल पाल, लक्ष्मण राव दौडक़े, टीकाराम साहू, अमरसिंग यादव, ज्योतीबाई, सुंदरबाई, देवकीबाई, शशिकांता, शिवम यादव, लक्ष्मीबाई आदि की उपस्थिति रही।

ट्रेंडिंग वीडियो