script

health: मोतियाबिंद मामले में सीएम ने दिखाई गंभीरता, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को सौंपी यह जिम्मेदारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 04, 2019 12:17:02 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

चिकित्सा शिक्षा मंत्री पहुंची अस्पताल, प्रभारी मंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन

health: मोतियाबिंद मामले में सीएम ने दिखाई गंभीरता, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को सौंपी यह जिम्मेदारी

health: मोतियाबिंद मामले में सीएम ने दिखाई गंभीरता, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को सौंपी यह जिम्मेदारी

छिंदवाड़ा/ मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन मरीजों का हाल जानने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ पहुंची तथा सभी मरीजों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही कॉलेज प्रशासन को आवश्यक उपचार निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
इधर गांधी मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों मरीजों की आखों में मेजर मिस्टेक नहीं है। प्राथमिक जांच में एलर्जी की वजह से आंखों में दिखना कम होना सामने आया है। मरीजों के ब्लाइंडनेस होने जैसी स्थिति नहीं है। पीडि़तों में से दो को ठीक होने में तीन तथा तीसरे को करीब छह दिन लग सकते है।
एक दिन चारों मरीजों को आई परेशानी –


मिली जानकारी के अनुसार चारों पीडि़त मरीजों के ऑपरेशन एक ही दिन किए गए तथा इन्हीं मरीजों को दिक्कत शुरू हुई, जिसकी जांच की जा सकती है। बताया जाता है कि 26 अगस्त 2018 को 100 इंजेक्शन नेत्र विभाग को उपलब्ध कराए गए थे, जिनकी एक्सपायरी अगस्त 2019 थी। इसके बाद 13 फरवरी तथा 17 सितम्बर 2019 को 50-50 इंजेक्शन प्रदान किए गए है। मरीजों के पास एक्सपायरी इंजेक्शन कैसे पहुंचा यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
– मामले में दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई


मोतियाबिंद मामले को मुख्यमंत्री स्वयं ही गंभीर है तथा पीडि़तों को निशुल्क उपचार के निर्देश दिए गए है। हालांकि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– सुखदेव पांसे, प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो