scripthealth: सीआरएम टीम ने आशाओं से पूछा दुरुस्थ है रिकार्ड, पढ़ें पूरी खबर | health: CRM team asks Asha for record, record is correct | Patrika News

health: सीआरएम टीम ने आशाओं से पूछा दुरुस्थ है रिकार्ड, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 20, 2019 12:06:59 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

दूसरे दिन मोहखेड़ तथा सौंसर ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

health: सीआरएम टीम ने आशाओं से पूछा दुरुस्थ है रिकार्ड, पढ़ें पूरी खबर

health: सीआरएम टीम ने आशाओं से पूछा दुरुस्थ है रिकार्ड, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ भारत शासन के निर्देश पर छिंदवाड़ा पहुंची कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने दूसरे दिन शनिवार को मोहखेड़ तथा सौंसर ब्लाक के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अंतर्गत संचालित आरोग्यम हॉस्पिटल, उपस्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही आरोग्यम हॉस्पिटल में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्थिति परखी। बताया जाता है कि टीम का एक दल सुबह 9.30 बजे मोहखेड़ के खूनाझिरकलां पहुंचा तथा पंचायत भवन में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पूछा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न योजनाओं का मानदेय मिल रहा है तथा आशा बैग में आवश्यक किट उपलब्ध है की नहीं।
साथ ही एनसीडी, आयुष्मान कार्यक्रम की प्रगति की रिपोर्ट भी ली तथा लिंगा और मोहखेड़ हॉस्पिटल में रिकार्ड, लैब में उपलब्ध जांचे, दवाइयों के प्रकार व उपलब्धता देखी। साथ ही पदस्थ डॉक्टर से स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इधर टीम के आने की खबर लगते ही दोनों क्षेत्रों की चिकित्सा संस्थाओं में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी अलर्ट हो गए तथा बड़े से लेकर छोटे सभी कर्मचारी एफ्रेन अथवा निर्धारित यूनिफार्म पहनकर संस्था पहुंचे।
इस दौरान साफ-सफाई, शतप्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति, पर्याप्त दवाइयों को स्टाक आदि देखने को मिला। इस अवसर पर सीआरएम टीम सदस्यों के अलावा बीएमओ डॉ. केएस बजाज, डीएचओ डॉ. डीसी धुर्वे, प्रोग्राम मैनेजर डॉ. निहार दिवान, डीसीएम मनोज राय, इंजीनियर रंजन कैथवास सहित अन्य मौजूद थे।
सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंची टीम –

नागपुर रोड स्थित ग्राम सिमरिया में 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा मंदिर कॉमन रिव्यू मिशन की टीम पहुंची तथा प्रतिमा के समक्ष मोबाइल पर सेल्फी फोटो ली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो