scriptपरासिया में स्वास्थ्य सेवाएं संविदा पर ,37 अस्पतालों में लग गए थे ताले | Health services in Parasia on contract, 37 hospitals were locked | Patrika News
छिंदवाड़ा

परासिया में स्वास्थ्य सेवाएं संविदा पर ,37 अस्पतालों में लग गए थे ताले

स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत लगभग 104 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई है। हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्र के 37 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ताला लगा हुआ है। हड़ताल में 30 एएनएम, 33 आयुष एवं सीएचओ, 5 स्टाफ नर्स, 8 आपरेटर, 5 चिकित्सक, 3 लैब टेक्नीशियन सहित बीपीएम, लेखापाल एवं अन्य सपोटिंग स्टाफ शामिल है।

छिंदवाड़ाMay 10, 2023 / 08:53 pm

Rahul sharma

hospital.jpg

Health services in Parasia on contract, 37 hospitals were locked

छिंदवाड़ा/परासिया. स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत लगभग 104 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई है। आठ अप्रेल से प्रांरभ हड़ताल में 30 एएनएम, 33 आयुष एवं सीएचओ, 5 स्टाफ नर्स, 8 आपरेटर, 5 चिकित्सक, 3 लैब टेक्नीशियन सहित बीपीएम, लेखापाल एवं अन्य सपोटिंग स्टाफ शामिल है। हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्र के 37 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ताला लगा हुआ है। बीपी, शुगर जांच बंद है। इन केन्द्रों में औसतन प्रतिमाह 18 हजार मरीज इलाज कराने आते है। आंगनबाडी केन्द्रों में टीकाकरण नहीं हो रहा है। लैब मे कर्मचारियों की कमी से काम बढ़ गया है। जांच बाहर से करवाई जा रही हंै। आपरेटर और लेखापाल हड़ताल पर होने से जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं। वहीं महिलाओं की कई योजनाओं का भुगतान नहीं हो रहा है। इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान 12 मई को लाल परेड मैदान भोपाल से 406 गौ-एम्बुलेंस वाहनों की शुरुआत करेंगे, जिसमें से छिंदवाड़ा जिले को 12 गौ-एम्बुलेंस वाहन मिलेंगे। कार्यक्रम में गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरि उपस्थित रहेंगे।

Hindi News/ Chhindwara / परासिया में स्वास्थ्य सेवाएं संविदा पर ,37 अस्पतालों में लग गए थे ताले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो