छिंदवाड़ा

कोरोना मरीजों के सम्पर्क में फिर भी नहीं हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, जानें वजह

आइसोलेशन वार्ड में सभी मरीजों के लिए एक मात्र शौचालय

छिंदवाड़ाApr 06, 2020 / 10:49 am

Dinesh Sahu

आधी रात को जांच एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा

छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से सम्बद्ध जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के सफाईकर्मियों का कहना है कि मरीज की मौत के बाद भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया। उन्होंने ने ही शव को प्लास्टिक में पैक किया। पीपीइ किट, ग्लोब्स व मास्क तो दिया गया है, लेकिन अब तक उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया और न ही दवा दी गई। इतना ही नहीं कोविड-19 कचरा को उठाने भी कोई नहीं आता है।
सभी मरीजों के लिए एक मात्र शौचालय, कोविड-19 कचरा की नियमित नहीं हो रही सफाई


जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में कोविड-19 के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, लेकिन यहां भर्ती होने वाले पॉजिटिव और संदिग्ध दोनों मरीजों के लिए एक ही शौचालय है, जिसका प्रयोग मरीज के साथ-साथ स्टाफ तथा सफाईकर्मी भी करते हंै। ऐसे में उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठता है। स्टाफ नर्सों और सपोर्ट स्टाफ के विरोध करने के बाद शनिवार से पीपीइ किट समेत अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
भय से छोड़ रहे नौकरी


आइसोलेशन वार्ड में सफाई और वार्ड ब्वाय के काम के लिए करीब दस कर्मियों की नियुक्ति की गई, जिसमें से चार ने कोरोना के डर से नौकरी छोड़ दी। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज में सफाई व्यवस्था देखने वाली आउटसोर्स एजेंसी के अधिकांश कर्मी उपस्थित नहीं होते हैं।
वेतन भी नहीं मिला


जिला अस्पताल के नियमित तथा ठेका सफाईकर्मियों को अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जबकि शासन के निर्देशानुसार महीने की पहली तारीख को भुगतान होना है।

हेल्थ चेकअप कराएंगे

सफाईकर्मियों का हेल्थ चेकअप कराया जाएगा। उन्हें वेतन नहीं मिलने की शिकायत की जांच कराई जाएगी।


– डॉ. पी. कौर गोगिया, सिविल सर्जन

Hindi News / Chhindwara / कोरोना मरीजों के सम्पर्क में फिर भी नहीं हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.