scriptHealth ... this disease due to stress in the youth of thirty years | Health ... तीस साल के युवाओं में तनाव से ये बीमारी | Patrika News

Health ... तीस साल के युवाओं में तनाव से ये बीमारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 06, 2022 10:59:35 am

Submitted by:

manohar soni

केन्द्र सरकार की टीम के स्वास्थ्य सर्वेक्षण में खुलासा, जिले में 82 हजार से ज्यादा पीडि़तों की संख्या

Health ... तीस साल के युवाओं में तनाव से ये बीमारी
Health ... तीस साल के युवाओं में तनाव से ये बीमारी

छिंदवाड़ा.तीस साल के युवाओं में कामकाजी एवं पारिवारिक तनाव से हाई ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही कैंसर पीडि़तों की संख्या भी अधिक है। केवल डायबिटीज चरम पर नहीं पहुंच पाई है। यह खुलासा असंचारी रोग का आंकलन आई केन्द्र सरकार की टीम के सर्वेक्षण में हुआ है। इस स्वास्थ्य आंकड़े से जिले के युवाओं की सेहत और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति लापरवाही और उदासीनता के संकेत मिलते हैं। इसके प्रति जनजागरुकता नहीं आई तो भविष्य में ये बीमारियां चरम पर होगी।
स्वास्थ्य विभाग के एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अन्तर्गत बीते 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सरकार के संयुक्त सहायक पर्यवेक्षण एवं निगरानी दल ने जिले में कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग बीमारी का जायजा लिया था। यह दल 9 स्वास्थ्य संस्थाएं जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल सौंसर एवं चांदामेटा, सीएचसी बिछुआ, पीएचसी पारडसिंगा, पगारा तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र कारीडोंगरी, बिछुआ बग्गू पहुंचा था। एनसीडी क्लीनिक के अन्तर्गत असंचारी रोग के चिन्हित मरीज जैसे बीपी, शुगर एवं कैंसर को स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। मरीजों से मरीजों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता का साक्षात्कार भी किया। मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। इस टीम ने प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की और अपना फीडबैक दिया।
.....
रोगियों के ये आंकड़े चिंताजनक
एनसीडी प्रोग्राम के अन्तर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 8 लाख 64 हजार 644 लक्षित जनसंख्या है। इनमें से 6 लाख 38 हजार 7 आबादी का सीबैक फॉर्म भरवाए गए। स्क्रीनिंग कर उच्च रक्तचाप के लगभग 82 हजार मरीज, शुगर 11079, कैंसर रोग के लगभग 2500 मरीजों का चिन्हित कर पंजीकृत किया जा चुका है । ये प्रतिमाह अपनी नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क उपचार प्राप्त कर रहे हैं।
....
हर तीन व्यस्क में से एक को ब्लड प्रेशर
एक सर्वेक्षण के मुताबिक देश में हर तीन वयस्क व्यक्तियों में से एक को हाई ब्लड प्रेशर, 5 में से एक व्यक्ति को डायबिटीज और 3 में से एक व्यक्ति को कोलेस्ट्राल रहता है। प्रतिवर्ष 30 लाख लोगों को हार्ट अटैक होता और हर 15 मिनिट में एक हार्ट अटैक होता है। हार्ट अटैक जीवन शैली संबंधी बीमारी है और अच्छी जीवन शैली से इस पर काबू पाया जा सकता है।
.....

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.