scripthealth: भोपाल के एम्स को भी देगा मात,जानिए क्या है खूबी.. | health: Will beat AIIMS of Bhopal, know what is better .. | Patrika News

health: भोपाल के एम्स को भी देगा मात,जानिए क्या है खूबी..

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 21, 2019 12:17:16 pm

Submitted by:

manohar soni

1624 करोड़ की लागत से नवम्बर 2022 में होगा प्रारंभ,विधिवत् संचालन-मेंटनेंस में लगेंगे और तीन साल
 

cims_.jpg

छिंदवाड़ा/छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल वर्ष 2022 में प्रारंभ हो जाएगा और इसका विधिवत् संचालन और मेंटनेंस करते-करते वर्ष 2025 तक का समय लग जाएगा। इस अस्पताल में भोपाल के एम्स के 720 बेड से तीन गुना अधिक 25 सौ बेड होंगे। इसके साथ 250 एमबीबीएस सीट,एयर एम्बुलेंस समेत न्यूरो सर्जरी जैसे बड़े ऑपरेशन की सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों बुधवार को इसकी आधारशिला रखने जाने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इसकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट जारी किया गया है।
इस कार्ययोजना में 62.3 एकड़ में प्रस्तावित सुपर हॉस्पीटल की लागत 1371.33 करोड़ तथा मेडिकल उपकरण के लिए 243.12 करोड़ रुपए समेत कुल 1614.45 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। इस अस्पताल की प्लानिंग और डिजाइनिंंग के लिए 12 फरवरी 2020 का समय आरक्षित है जबकि निर्माण की शुरुआत की तिथि 19 फरवरी 20 से बताई गई है। इसके निर्माण में 27 महीने अर्थात् 19 मई 2021 तक समय लगेगा। उसके बाद मेडिकल उपकरण की खरीदी तथा स्टाफ की भर्ती मई 2022 तथा इसे प्रारंभ करने का लक्ष्य 19 नवम्बर 2022 तय किया गया है। इसका विधिवत् संचालन और मेंटनेंस मई 2025 तक होता रहेगा।
….
पहले चरण में 150,फिर 250 एमबीबीएस सीटें
शैक्षणिक दृष्टि से प्रथम चरण में अंडर ग्रेजुएट डिग्री 150 एमबीबीएस का प्रवेश का लक्ष्य होगा। दूसरे चरण में इसका विस्तार 250 एमबीबीएस सीट होगा। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में 11 ब्रॉड क्लीनिकल स्पेशलिटीज तथा 2 पैरा क्लीनिकल विषय पर एमएस और एमडी की डिग्री होगी। इसके अलावा 14 सुपर स्पेशलिटीज पर डीएम व एमसीएच डिग्री,यूजी व पीजी नर्सिंग कोर्स और पैरामेडिकल ट्रेनिंग करने की प्लानिंग भी की गई है।
….
मरीजों को ये मिलेगी खास इलाज सुविधाएं
इस सुपर अस्पताल में सामान्य चिकित्सा,शिशु रोग,टीबी एवं छाती,चर्मरोग,सर्जरी,हड्डी,नाक-कान-गला,रेडियोलॉजी समेत सुविधाएं तो मिलेंगी वहीं सुपर स्पेशियलिटी जैसे न्यूरोलॉजी,न्यूरो सर्जरी,मेडिकल गेस्ट्रोनलॉजी,सर्जीकल गेस्ट्रोनलॉजी,यूरोलॉजी,नेफ्रोलॉजी,न्यूनोटोलॉजी,मेडिकल ऑनक्लोलॉजी,सर्जीकल ऑनक्लोलॉजी,रेडियो थैरेपी,कॉडियोलॉजी,सीटीवीएस समेत अन्य इलाज भी हो सकेगा। ओपीडी और कीमो डे केयर की सुविधा भी मिलेगी।
….
ये होगी दो चरण में स्पेशल बेड
टीचिंग बेड-1470
इनटेनसिव केयर बेड-113
प्राइवेट बेड-265
विशेष बेड-76
इमरजेंसी बेड-35
अन्य प्रतीक्षा बेड-96
डे-केयर बेड-10
डायलिसिस स्टेशन-26
भविष्य में विस्तार- 409
कुल-2500 बेड

सुपर हॉस्पीटल में ये अन्य सुविधाएं
1.1112 कार के लिए स्पेशल पार्किंग
2.800 सीट का स्पेशल ऑडोटोरियम
3.परिजनों के लिए 258 बेड की धर्मशाला
4.चिकित्सक व स्टॉफ के लिए 580 कक्ष
5.ब्लड बैंक,एक्स-रे,सीटी,एमआरआई व यूएसजी सुविधा
6.तीन सौ सीटर लेक्चर थियेटर एवं 2 नम्बर बोर्ड रुम
7.रिसर्च लैब,डॉक्टर लॉग,जिम एवं कैफेटोरिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो