scriptझुलसा रही है इन दिनों चिलचिलाती धूप | heat | Patrika News

झुलसा रही है इन दिनों चिलचिलाती धूप

locationछिंदवाड़ाPublished: May 29, 2020 06:27:36 pm

तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा

झुलसा रही है इन दिनों चिलचिलाती धूप

झुलसा रही है इन दिनों चिलचिलाती धूप

छिंदवाड़ा / इस सीजन में गर्मी के सही तेवर पिछले तीन-चार दिनों से ही नजर आ रहे हैं। अप्रैल और मई के तीन सप्ताह की बात करें तो गर्मी झुलसाने वाली नहीं रही। इस दौरान औसत तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। हालांकि यह तापमान भी कम नहीं होता, लेकिन मई में जब गर्मी अपने चरम पर होती है और तापमान औसत 44 डिग्री सेल्सियस रहता है ऐसे में इस बार गर्मी ने लोगों को राहत दी है। 25 मई से नौतपा चल रहा है। रोहिणी नक्षत्र में पृथ्वी सूरज के करीब आ जाती है। यही कारण है कि सूर्य की किरणें धरती पर तेज पड़ती हैं और तापमान भी एकदम से उछाल मारता है। इस बार नौतपा के पहले चार दिन तापमान औसत 44 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। बुधवार और गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया। ये दो दिन इस गर्मी के सबसे गर्म दिन रहे हैं। घरों में कूलर और एसी शुरू हो गए हैं और दिन के चौबीस घंटे में से औसत 12 घंटे ये चल रहे हैं। हालांकि इस बार राहत की बात यह है कि चिपचिपी गर्मी नहीं हो रही है। रातें भी पिछले वर्ष की अपेक्षा राहत देने वाली है। बीते वर्ष रात का तापमान इस दौरान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस बार 26 से 27 डिग्री के बीच चल रहा है। तीन जून को नौतपा खत्म होगा। अभी पांच दिन यदि मौसम खुला रहा तो इस बार अधिकतम तापमान बढऩे की सम्भावना है।
गर्मी जरूरी तभी मानसून के अच्छे आसार
पिछले कुछ वर्षों से मानसून की जिले में अनिश्चितता का सबसे बड़ा कारण गर्मी के दिनों में मौसम का उतार-चढ़ाव रहा है। नौतपा के समय बारिश मौसम के संतुलन को गड़बड़ा देती है। जिले में 2015 के बाद मानसून खास नहीं रहा है। 2017 और 2018 का मानूसन तो सूखा ही बीता और जिले में हाहाकार की स्थिति बनी। पिछले साल भी जुलाई तक मानसून ही नहीं पहुंचा। उसके बाद बारिश शुरू हुई तो नवम्बर दिसम्बर तक बादल बरसते रहे। इस बार मौसम साफ दिख रहा है। यह पखवाड़ा यदि अच्छा तपेगा तो मानसून के अच्छे आसार फिर नजर आ सकते हैं।
—–
नौतपा में पिछले साल का तापमान
दिनांक अधि न्यूनतम
25 मई 42 30
26 मई 43 28
27 मई 44 29
28 मई 45 28
29 मई 46 29
30 मई 43 27
31 मई 44 27
1 जून 43 31
2 जून 44 28
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो