छिंदवाड़ा

लॉकडाउन में पशुपालकों को मिली बड़ी सहूलियत

संतुलित पशु आहार सुदाना खरीदने की मिली अनुमति

छिंदवाड़ाApr 06, 2020 / 05:19 pm

Rajendra Sharma

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। इसकी पालना जोधपुर में की जा रही है। फिर भी कहीं कहीं लोग सजग नहीं दिख रहे हैं तो कहीं लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं दिनभर की कमाई पर बसर करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही। ऐसा ही दृश्य भदवासिया पुल पर देखने को मिला। यहां सवारी नहीं मिलने से तांगा खाली ही जाता हुआ दिखा। फोटो : गौतम उडेलिया

छिंदवाड़ा/ राज्य शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमकण के कारण लॉकडाउन के संबंध में समेकित मार्गदर्शिका जारी की है। इस मार्गदर्शिका की कंडिका एक के बिंदु क्रमांक 1.14 और कंडिका दो के बिंदु क्रमांक 2.4, 2.11 व 2.19 में उल्लेखित गतिविधियों को अत्यावश्यक सेवाओं में आने के फलस्वरूप लॉकडाउन से पूर्णत: मुक्त रखा गया है। इस आदेश के परिपालन में कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने जिले के पशुपालकों को निकटस्थ सहकारी दुग्ध समिति और दुग्ध शीत केंद्र खजरी छिंदवाड़ा से प्रात:आठ से दोपहर 12 बजे तक संतुलित पशु आहार सुदाना क्रय करने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने सभी एसडीएम को इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही दुग्ध शीत केंद्र खजरी छिंदवाड़ा के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए हंै कि अपनी दुग्ध समिति और केंद्र में सुदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बंधित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को भी निर्देश दिए गए हंै कि सभी पशुपालकों को निकटस्थ सहकारी दुग्ध समिति और दुग्ध शीत केंद्र खजरी छिंदवाड़ा से संतुलित पशु आहार सुदाना क्रय करने के लिए निर्देशित करें।

Home / Chhindwara / लॉकडाउन में पशुपालकों को मिली बड़ी सहूलियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.