छिंदवाड़ा

यहां आइसीसीयू के 500 तो एक्स-रे के देने होंगे 50 रुपए, पढ़ें पूरी खबर

पहले लगते थे सौ रुपए प्रतिदिन: रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्णय, आइसीसीयू वार्ड का चार्ज अब 500 और एक्स-रे का शुल्क लेंगे 50 रुपए

छिंदवाड़ाFeb 14, 2019 / 11:33 am

Dinesh Sahu

यहां आइसीसीयू के 500 तो एक्स-रे के देने होंगे 50 रुपए, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में आइसीसीयू वार्ड में अब 500 रुपए प्रतिदिन का चार्ज लगेगा। पहले यह सौ रुपए प्रतिदिन लगता था। बुधवार को कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पिछले छह महीने का लेखा-जोखा रोगी कल्याण समिति का प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अध्यक्ष ने मान्य किया। इसी तरह एक्स-रे अभी तक निशुल्क किए जा रहे थे, अब एपीएल हितग्राहियों से एक्सरे के 50 रुपए की राशि ली जाएगी इससे रोगी कल्याण समिति की आय में बढ़ोतरी होगी।
 

बीपीएल के सभी हितग्राहियों को निशुल्क एक्स-रे प्रदान किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि आइसीयू में भर्ती मरीजों से पूर्व में 100 रुपए प्रतिदिन चार्ज किया जाता था, अब रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रतिदिन 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से आइसीयू में भर्ती मरीज से शुल्क लिया जाएगा। यह भी एपीएल मरीजों के लिए ही लागू होगा। बीपीएल पूर्ववत निशुल्क भर्ती होंगे।

अस्पताल के कुओं की होगी सफाई


जिला अस्पताल में पानी के स्रोत से कम पानी आ रहा है। उसके लिए अध्यक्ष ने दोनों कुओं की सफ ाई एवं तिरछे ***** करने के लिए सलाह दी एवं नगरपालिका निगम के माध्यम से कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। शव वाहन के लिए एक वाहन चालक की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी, आरएमओ डॉ. सुशील कुमार दुबे, निगम सहायक आयुक्त आरएस बाथम, डॉ. शिखर सुराना, डॉ. भगत, डॉ. गेडाम, डॉ. रामटेके समेत अन्य पदाधिकारी
उपस्थित हुए।

Home / Chhindwara / यहां आइसीसीयू के 500 तो एक्स-रे के देने होंगे 50 रुपए, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.