छिंदवाड़ा

यहां सेहत में जरा सी लापरवाही हुई तो हो जाता है यह..जानिए

प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ती जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

छिंदवाड़ाSep 14, 2017 / 11:50 am

manohar soni

helth


छिंदवाड़ा. हल्की बारिश के दौर में मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया और डेंगू भी फैलता जा रहा है। मलेरिया विभाग की रिपोर्ट में छह माह के अंदर ८८० मलेरिया और दो डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ती जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मलेरिया विभाग के मुताबिक हर्रई, जुन्नारदेव, तामिया, परासिया और मोहखेड़ के ९० गांवों को मलेरिया के लिए हाईरिस्क जोन माना जाता है। यहां मच्छरदानी का वितरण भी कराया गया है। ग्रामीणों को जागरूक किए जाने के बाद भी जनवरी से सितम्बर तक यहां बुखार के केस सामने आए। उनकी एक लाख ३२ हजार ब्लड सेम्पल की स्लाइड बनाई गईं। उसकी जांच में ८८० मलेरिया पॉजीटिव पाए गए।
इसी तरह डेंगू की आशंका पर १२४ ब्लड सेम्पल लिए गए। इनमें से मोहखेड़ और एक छिंदवाड़ा का मरीज पॉजीटिव पाया गया। मलेरिया अधिकारी देवेन्द्र भालेकर का कहना है कि मलेरिया रोकने के लिए विभाग अल्फर सल्फर पाउडर का छिड़काव भी ९० गांवों में करा रहा है। इसके अलावा लार्वा नष्टीकरण भी कराया गया है। इन सबसे पिछले साल ९१० की तुलना में ८८० पॉजीटिव केस पाए गए। इसी तरह डेंगू रोकने भी प्रयासरत है। इससे किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

डेंगू के लक्षण
एंडीज नामक मच्छर के दिन में काटने से फैलता है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों एवं मांसपेशियों मे दर्द , जी मचलाना तथा थकावट डेंगू के लक्षण हो सकते है। मसूड़ों से खून आना,त्वचा में चकते गंभीर अवस्था है।
बचाव के उपाय
१. अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें।२.सप्ताह में एक बार अपने टीन, डिब्बा, बाल्टी आदि को खाली कर दें।३. दोबारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखायें। ४.पानी के बर्तन ,टंकियां आदि को ढंककर रखें। ५.हैंडपम्प के आस-पास पानी एकत्र ना होने दें।

मलेरिया के लक्षण
सर्दी व कंपन के साथ बुखार, तेज बुखार,उल्टियां और सिरदर्द आना, पसीना आकर बुखार उतरना, बुखार उतरने के साथ थकावट व कमजोरी होना।
बचाव के उपाय
बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच करवाएं, मलेरिया की पुष्टि होने पर चिकित्सक से उपचार लें।
…..

Home / Chhindwara / यहां सेहत में जरा सी लापरवाही हुई तो हो जाता है यह..जानिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.