scriptसब्जियों के दाम में तेजी से बिगड़ा आमजन का बजट, जानें क्या हैं भाव | high rate of vegetables | Patrika News

सब्जियों के दाम में तेजी से बिगड़ा आमजन का बजट, जानें क्या हैं भाव

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 29, 2019 10:27:07 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

बाजार : हरी सब्जियों के भाव सुनकर हैरान हो रहे लोग

chhindwara

high rate of vegetables

छिंदवाड़ा. पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दाम में लगातार उछाल आया है। जहां टमाटर 40 रुपए प्रतिकिलो हो गया है तो हरी धनिया और मिर्च के भाव सौ रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
तेजी से बढ़ रहे सब्जियों के भाव ने आमजन का बजट ही बिगाडकऱ रख दिया है। आलम यह है कि दुकानदार 10 रुपए में हरी धनिया पत्ती देने को तैयार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले में रेकॉर्ड गर्मी हो रही है। दोपहर के समय झुलसा देने वाली धूप हो रही है। ऐसे में जलस्रोत दम भर रहे हैं और इसका असर सब्जियों के उत्पादन पर पड़ रहा है। दरअसल, बीते मानसून में जिले में औसत से कम बारिश हुई थी। ऐसे में मार्च माह के अंत में ही अधिकांश जलस्रोत सूख गए। जिन किसानों ने अपने खेतों में साग-सब्जी लगा रखी थी उनके सामने सिंचाई की समस्या खड़ी हो गई है। पानी की कमी के चलते सब्जियों का उत्पादन घट गया है। इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है।
फल भी महंगे

गर्मी में रसीले फल राहत देते हैं, किन्तु शहर में फल भी महंगे मिल रहे हैं। फल व्यापारी राजू भाई ने बताया कि थोक में फलों के दाम अधिक हैं। आलम यह है कि तरबूज 20 से 25 रुपए, खरबूजा 20 से 20, आम 80 से 150 रुपए, केला 40 रुपए दर्जन, अनार 80 से 100 रुपए, अंगूर 70 से 100 रुपए प्रतिकिलो मिल रहे हैं।
ये हैं कीमतें

आलू 18 से 20
प्याज 15 से 20
टमाटर 30 से 40
बैगन 30 से 40
कददु 30 से 35
लौकी 25 से 30
गिलकी 35 से 40
भिंड़ी 30 से 40
करेला 30 से 40
हरी मिर्च 80 से 100
हरी धनिया 100 से 120
लहसुन 80 से 100
अदरक 80 से 100
नोट : भाव रुपए प्रतिकिलो में।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो