छिंदवाड़ा

हाइवे को बना दिया पार्किंग स्थल

लिंगा में मंगलवार को नागपुर- छिंदवाड़ा हाइवे के किनारे ही बाजार लगाया जाता है । ऐसे में यहां आने वाले सडक़ पर ही अपने वाहन व मोटर साइकिलों को पार्क कर दते हैं। इससे यहां यातायात तो प्रभावित होता ही है। आए दिन दुर्घटनाएं होती है ।

छिंदवाड़ाSep 22, 2021 / 11:10 am

Rahul sharma

छिन्दवाड़ा/लिंगा. लिंगा में मंगलवार को नागपुर- छिंदवाड़ा हाइवे के किनारे ही बाजार लगाया जाता है । ऐसे में यहां आने वाले सडक़ पर ही अपने वाहन व मोटर साइकिलों को पार्क कर दते हैं। इससे यहां यातायात तो प्रभावित होता ही है। आए दिन दुर्घटनाएं होती है । ग्रामीणों ने मंगलवार बाजार के दिन पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है।बारिश के पानी ने रास्ता रोका : पांढुर्ना. तीगांव के किसानों का रास्ता बारिश के पानी ने रोक लिया। खेत में आने जाने के रास्ते में भरे पानी को पार करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समाधान करने की मांग की है। किसान मिलिंद नेहारे, संजय ठाकरे, आनंदराव वानोड़े, चिरकुटराव ढोमने, सुभाष ठाकरे,अनिल चटकवार और निलश लोनकर ने बताया कि मधुकर लव्हाले के खेत के पास दत्त मंदिर के खेत तक रास्ते में बरसात का पानी भर जाता है। इससे दुर्घटना की आशंका रहती है। पहले भी ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल से हादसे हो चुके है।

Home / Chhindwara / हाइवे को बना दिया पार्किंग स्थल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.