छिंदवाड़ा

हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनपुर निवासी एक युवक ने धर्म परिवर्तन के दौरान हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी की थी। कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट थाना निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले को दिखाते हुए कार्यवाही की मांग की। मामले में तत्परता ना दिखाने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड और पुलिस थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

छिंदवाड़ाJun 06, 2023 / 10:10 pm

Rahul sharma

Hindu organizations protested

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. हिंदू धर्म के देवी -देवताओं पर टीका -टिप्पणी करने और धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू संगठनों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम और थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कुछ दिनों पहले सोनपुर निवासी एक युवक ने धर्म परिवर्तन के दौरान हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी की थी। कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट थाना निरीक्षक मोहन सिंह मर्सकोले को दिखाते हुए कार्यवाही की मांग की। मामले में तत्परता ना दिखाने पर सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड और पुलिस थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया। गिरफ्तार: अमरवाड़ा पुलिस ने ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर के युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी योगेश पिता रवि ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.