scriptबिना सूचना के गायब होने से कट गया इनका वेतन, देखें सूची | His salary was cut from disappearance without notice, see list | Patrika News

बिना सूचना के गायब होने से कट गया इनका वेतन, देखें सूची

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 16, 2019 12:00:06 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– शासकीय कार्य में बिना सूचना के पाए गए थे अनुपस्थित

His salary was cut from disappearance without notice, see list

बिना सूचना के गायब होने से कट गया इनका वेतन, देखें सूची

छिंदवाड़ा. जिले के शैक्षणिक अमले पर विभागीय अधिकारियों का नियंत्रण नहीं है, यहीं वजह है कि विभागीय निर्देशों बावजूद जिला का शैक्षणिक अमला शासकीय आयोजनों से बिना अधिकृत सूचना के नदारत रहता है। ऐसे ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मचारियां के एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है।
प्राचार्य, अध्यापक, लेखापाल सहित आठ कर्मियों का रोका वेतन

दरअसल शासन द्वारा निर्धारित छिंदवाड़ा प्रभारी अधिकारी रविकांत जैन द्वारा 7 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शासकीय उमावि चंदनगांव में आयोजित ब्रिज कोर्स का औचक निरीक्षण किया, जिसमें प्राचार्य, अध्यापक, उमाशि, लेखापाल, भृत्य सहित करीब आठ लोग अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी अधिकारी जैन ने संबंधित सभी शैक्षणिक अमले का 7 अगस्त 2019 का वेतन काटने तथा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इनका रोका वेतन –

प्राचार्य पी.एल. मेश्राम, वरिष्ठ अध्यापक/उमाशि संजय पवार, वरिष्ठ अध्यापक/उमाशि प्रभाकर वाडेकऱ, सहायक शिक्षक आर. पीटर, लेखापाल एन.के. शुक्ला, सहायक ग्रेड-3 संजय राउत, सहायक ग्रेड-3 ऋषि भारती तथा भृत्य निरंजन राठी शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो