script

छुट्टियां हो गई खत्म, अब शुरू हुई यह गतिविधियां, पढ़ें खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 24, 2019 11:27:42 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

स्कूल चलें हम अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ

Holidays are over, these activities now start, read news

छुट्टियां हो गई खत्म, अब शुरू हुई यह गतिविधियां, पढ़ें खबर

छिंदवाड़ा. कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्ग निर्देशन सोमवार से स्कूल चलें हम अभियान का दूसरा चरण तथा नवीन शैक्षणिक सत्र जिले की समस्त शासकीय स्कूलों में प्रारंभ हो रहा है। नवीन सत्र में नामांकन और बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति, शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही 24 से 29 जून तक विद्यालयों में एक कालखंड खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में सहयोग मिलेगा। इसी अवधि में स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत पुस्तक वितरण, बाल केबिनेट, हम रिपोर्टर, बालसभा, पालक संवाद, अपना परिचय, सुनो कहानी, हरियाली के रखवाले, नदी बचाए-जीवन पाए एवं चित्र बनाओ जैसी विभिन्न सुझावात्मक गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।
प्रवेश से चूके बच्चों भी ले सकेंगे प्रवेश –

जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान के प्रथम चरण में प्रवेश लेने से वंचित रह गए बच्चे द्वितीय चरण में भी प्रवेश ले सकेंगे। साथ ही प्रत्येक स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति बैठक आयोजित कर उपस्थित सदस्यों के साथ बच्चों की नियमित उपस्थिति, गतवर्ष की शैक्षणिक उपलब्धि, पाठ्य पुस्तक वितरण, दक्षता उन्नयन एवं माह जून-जुलाई में होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।
29 को पालक सम्मेलन –

जिले की समस्त शासकीय स्कूलों में 29 जून 2019 को पालक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही मिल बांचे कार्यक्रम एवं प्रणाम पाठशाला कार्यक्रम में वॉलटिंयर, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों का सहयोग लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो