पक्केके अवासों के लिए निगम की आठवीं डीपीआर भी हुई पास
निगम आयुक्त हिमांश्ुा सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा निगम की बीएलसी हितग्राहियों के लिए सात डीपीआर पास हो चुकी है और उनके मकान भी बन चुके हैं। अब तक बीएलसी घटक में 12,493 हितग्राहियों को 293.43 करोड़ रुपए पक्के आवास के लिए जारी किए जा चुके हैं। वर्तमान में उक्त योजना के अंतर्गत आठवीं डीपीआर को भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अंतर्गत 3,363 हितग्राहियों की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। इन्हें शीघ्र ही लाभ दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
एफडीडीआइ इमलीखेड़ा चौक स्थित ऑडिटोरियम मेें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, कलेक्टर सौरव सुमन, निगम पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत सिंह ठाकुर, चौधरी रामेसिंह ,पूर्व पार्षद अभिलाष गोहेर, संदीप चौहान, बंटी राय तथा कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, सहायक आयुक्त आरएस बाथम, सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे सहायक आयुक्त सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बीएलसी हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।