scriptHorticulture College: ऐसी राह जहां आय बढ़ाने के कई हैं विकल्प | Horticulture College: a way where there are many options to increase i | Patrika News

Horticulture College: ऐसी राह जहां आय बढ़ाने के कई हैं विकल्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 19, 2019 12:36:18 am

Submitted by:

prabha shankar

Horticulture College: उद्यानिकी महाविद्यालय का वर्तमान शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ,महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद एसएससी और पीएचडी करने की समझाइश दी

government colleges will start community connect programs

सरकारी कॉलेजों में अब कम्यूनिटी कनेक्ट, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों से उच्च शिक्षा में योगदान की अपेक्षा

छिंदवाड़ा/ नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा का वर्तमान शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ हो गया है। गत दिवस इस महाविद्यालय का प्रथम दिवस नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय और उद्यानिकी महाविद्यालय की प्रारम्भिक जानकारी के साथ ही उद्यानिकी शिक्षा से जुड़ी अन्य बातों के संबंध में समझाइश देकर मनाया गया। इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके बिसेन के साथ ही आंचलिक कृषि अनुसंधान व कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.महाजन, डॉ.एस.पन्नासे, डॉ.डीएन मालेकर, डॉ.वीएन तिवारी, डॉ.आरके शर्मा और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उद्यानिकी महाविद्यालय छिंदवाड़ा के अधिष्ठाता डॉ.पराडकर ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर बिसेन ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय से बीएससी करने के बाद एसएससी और पीएचडी करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी शाखा का क्षेत्र ऐसा है जिससे अधिक से अधिक किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है । वर्तमान में निसर्ग पर निर्भर होने से किसानों को बहुत अधिक श्रम की जरूरत पड़ती है जिससे उनका खेती के प्रति रुझान कम हो रहा है और वे कृषि क्षेत्र को छोडकऱ शहरी क्षेत्र को अपना रहे हैं। ऐसी स्थिति में उद्यानिकी शिक्षा लेकर विद्यार्थी स्वयं की खेती शुरू करें और अन्य किसानों को भी प्रेरित करें जिससे इस आपदा से बचा जा सके ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो