scriptगर्म हवाओं ने लोगों के स्वास्थ्य पर डाला यह प्रभाव, बरतें यह सावधानियां | Hot influences put this effect on health, using caution | Patrika News
छिंदवाड़ा

गर्म हवाओं ने लोगों के स्वास्थ्य पर डाला यह प्रभाव, बरतें यह सावधानियां

जिला अस्पताल में पहुंच रहे बड़ी संख्या में मरीज

छिंदवाड़ाJun 08, 2019 / 12:16 pm

Dinesh Sahu

गर्म हवाओं ने लोगों के स्वास्थ्य पर डाला यह प्रभाव, बरतें यह सावधानियां

गर्म हवाओं ने लोगों के स्वास्थ्य पर डाला यह प्रभाव, बरतें यह सावधानियां

छिंदवाड़ा. मौसम की तपिश और लू के थपेड़ों ने लोगों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव डाला है। इससे प्रभावित प्रतिदिन औसतन 20 से 25 मरीज लू, उल्टी-दस्त या डिहाइडे्रशन डीवीडी वार्ड में भर्ती हो रहे है, जिसकी वजह से वार्ड में मरीजों की संख्या क्षमता से अधिक हो गई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बाह्य रोगी विभाग में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बताया जाता है कि प्रतिदिन औसत 300 मरीज अधिक अस्पताल पहुंचे है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया तथा गर्म हवाओं ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर शरीर को ढककर निकलते है। हालात यह है कि रात में लोगों को राहत महशूस नहीं हो रही है तथा सबसे अधिक छोटे बच्चों की दिक्कत बनी हुई है।
फैक्ट फाइल – ओपीडी तथा आइपीडी की स्थिति – (1 से 7 जून 2019 की स्थिति)

दिन ओपीडी आइपीडी
शनिवार 1261 210

रविवार 377 163
सोमवार 1507 258

मंगलवार 1277 215
बुधवार 501 213
गुरुवार 1466 253
शुक्रवार 1099 253 (दोपहर 2.44 बजे तक)

दवा वितरण की स्थिति –

1. प्रतिदिन बांटे जा रहे ओआरएस पैकेट्स – 200 से 300
2. प्रतिदिन बांटे जा रहे जिंक टेबलेट – 50 से 60 (बच्चों के लिए)
3. प्रतिदिन बंट रही ओफ्लोसीन (ओ2) टेबलेट – 100 से 200
4. प्रतिदिन बंट रही सिप्रोटीजेट टेबलेट – 100 से 200

5. प्रतिदिन बंट रही मेट्रो टेबलेट – 100 से 200
6. प्रतिदिन बांटी जा रही सायरप – 40 से 50
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो