script

बाढ़ आई तो इन रुटों पर लग जाएगा जाम

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 25, 2019 11:27:15 am

Submitted by:

manohar soni

पीडब्ल्यूडी की सूची में नहीं हुआ अपडेट,विभागीय अधिकारी-कर्मचारी करेंगे निगरानी

chhindwara

बाढ़ आई तो इन रुटों पर लग जाएगा जाम

छिंदवाड़ा.मानसून भले ही लेटलतीफ हो लेकिन आपदा प्रबंधन के लिहाज से पीडब्ल्यूडी की पुल-पुलियों की सूची तैयार है। पिछले साल तैयार इस सूची में शामिल जिले के 42 मार्ग पर पडऩे वाले 84 नदी-नालों के रपटा और पुल-पुलियों में कोई परिवर्तन नहीं हो पाया है। बारिश में बाढ़ आने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी संकेतक लगाकर इसकी निगरानी करेंगे।
पीडब्ल्यूडी के मुताबिक पांच सम्भाग छिंदवाड़ा-1, 2, अमरवाड़ा, तामिया और सौंसर के गांवों के जुड़े मार्गों पर जगह-जगह छोटे नाले हैं तो वहीं बोदरी, पेंच, ठेल, जाम और कन्हान नदी के रपटा और पुल हैं। बारिश में पहाडिय़ों से आने वाले पानी ने नाले, रपटे और पुल निचले होने पर तुरंत ओवरफ्लो होकर बहने लगते हैं। इससे वाहनों के जाम लग जाते हैं तो वहीं ग्रामीणों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। रिपोर्ट में यह भी है कि खजरी-शिवपुरी मार्ग पर दो नदी के रपटा हैं तो छिंदवाड़ा-चांद मार्ग पर तीन स्थानों पर निचले पुल-पुलियों पर जरा सी बारिश में पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगता है। इसी तरह डोला-पांजरा-गुमतरा मार्ग,चौरई-अमरवाड़ा मार्ग, बिजोरी छिंदी खापा हरई मार्ग जैसे रूट पर तीन से चार नाले समेत अन्य रूट को देखा जा सकता है।
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री हिरदेश आर्य का कहना है कि विभाग की तैयारी 42 रुट की 84 पुल-पुलियों में आपदा प्रबंधन की होगी। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। जैसे ही बाढ़ की स्थिति बनेंगी,हम कर्मचारी लगाकर पुल-पुलियों की निगरानी करेंगे।
….
ये नदी-नाले होते हैं ओवरफ्लो
छिंदवाड़ा उपसम्भाग-1
1.गांगीवाड़ा-मोठार मार्ग में बीजागोरा नाला, 2.उमरेठ-सुकरी मार्ग के चार नाले, 3.छिंदवाड़ा-गुरैया मार्ग मोया नाला, बोदरी नदी रपटा 4.खजरी-मोठार-छितरी शिवपुरी मार्ग पेंच नदी पुल, बोदरी नदी रपटा 5.नवेगांव-बिंदरई-बोरदेही मार्ग बेल नदी पुलिया, भैंसई नदी रपटा 6.मनसूघाटी पर्वत घोघरी मार्ग नाला 7.हिरदागढ़-नवेगांव मार्ग नाला 8.जामई चर्च से तहसील मार्ग नाला 9.जामई रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग नाला 10.बिंदरई-नागदेव मार्ग नाला 11.सारना-उमरिया मार्ग दो नाला रपटा 12.सारना-पलटवाड़ा मार्ग पेंच सेतु।

छिंदवाड़ा उपसम्भाग-2
13.छिंदवाड़ा-चांद मार्ग बोरिया नाला, भानादेही नाला, शहपुरा नाला 14.बीसापुर-सलैया मार्ग सांख नाला, खापानाला 15.डोला-पांजरा-गुमतरा मार्ग पाथरी नाला समेत चार नाला 16.बिछुआ-सामरबोह-खमारपानी मार्ग कड़ैयानाला-चार 17.चौरई-पांजरा-चांद मार्ग नाला, पेंच नदी 18.उमरानाला-मोहखेड़-सांवरी मार्ग बागदेव नाला 19.धनौरा-लावाघोघरी मार्ग सुंदरनाला-दो 20.लावाघोघरी से बीजागोरा मार्ग कन्हान नदी।

अमरवाड़ा अनुभाग
21.सिंगोड़ी-हिवरखेड़ी मार्ग का नाला 22.चौरई-अमरवाड़ा मार्ग थरका नाला, केसर नाला, बड़ेला नदी, खामी नदी, खालर नाला 23.पौनार-घुघरला मार्ग नाला 24. रजौला-भोकई मार्ग जोप नाला 25.चारगांव-बांद्रा मार्ग खजरी नदी।

तामिया अनुभाग
26.बिजोरी छिंदी खापा हरई मार्ग कुदनी नदी, हरद नदी, थरका नाला, शक्कर नदी 27.बटका आंचल कुंड मार्ग कुदनी नदी 28.हड़ाई गौरपानी मार्ग छाता नाला, कोहपानी नाला, गौरपानी नाला 29.हरई भेड़ा, तेंदनी जोगीवाड़ी मार्ग भेड़ा नाला 30.बिजोरी छिंदी खापा हर्रई मार्ग तीन नाले 31.अनखावाड़ी-पगारा मार्ग नाला 32.इटावा-मुत्तौर मार्ग-दो नाला 33.करनपिपरिया-गुद्दम मार्ग 34.भांडी-झोतकला मार्ग तीन नाले 35. माहुलझिर-अनहोनी मार्ग दो नाले 36. कुआंबादला-नांदिया, चार नाला।

सौंसर अनुभाग
37.चिचखेड़ा-नांदनवाड़ी, जाम नदी 38.चिचखेड़ा-नांदनवाड़ी मार्ग टेमनी नदी 39.नांदनवाड़ी-मोहगांव में सर्पा नदी, देवरी नाला 40.रामाकोना-संवरनी में 3 नाले 41.बनगांव-उमरीकलां में स्टापडैम 42.पांढुर्ना-रजौला पीलापुर महाराष्ट्र सीमा।

ट्रेंडिंग वीडियो