छिंदवाड़ा

विनिवेश से घाटा रुकता तो निजी कंपनियां घाटे में क्यों!

भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

छिंदवाड़ाSep 19, 2019 / 11:59 pm

arun garhewal

विनिवेश से घाटा रुकता तो निजी कंपनियां घाटे में क्यों!

छिंदवाड़ा. परासिया. भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती का सामूहिक कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएमएस कार्यसमिति सदस्य एवं सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी वायएन सिंह ने कहा कि कोल इण्डिया का विनिवेश एवं सौ फीसदी एफ.डीआई निति 1991 से इस देश में लाई गयी बीएमएस के दबाव में जिसे पूर्व की सरकारों ने लागू नहीं कर पाया किन्तु वर्तमान केन्द्र सरकार जो एफ डीआई-विनिवेश का पूर्णरूप से विरोधी थी वह इसे आज लागू करने में तीव्रता दिखा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि विनिवेश से घाटा रोका जा सकता है तो प्राइवेट कम्पनियां टाटा इत्यादि घाटे में क्यों है यदि नीजि मालिकों द्वारा देश की आवश्यकता की पूर्ति होती तो राष्ट्रीयकरण की जरूरत क्यों पड़ी, इन सभी विषयों पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित शंकरलाल रावत, अध्यक्ष सुखअमृत पारस सहित पदाधिकारियों ने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति एवं विश्वकर्मा जयंती राष्ट्रीय श्रम दिवस की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। मंच संचालन महामंत्री कुंवर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पेंच महाप्रबंधक संचालन एमसी सिन्हा, नेहरिया उपक्षेत्रीय प्रबंधक आरके कासलीवाल, न्यूसेठिया ओसीएम प्रबंधक, खान प्रबंधक घोरावाड़ी उपस्थित रहे।
विश्वकर्मा सम्मान से किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य के लिए के कामगारों एवं नागरिकों को विश्वकर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्पादन उत्पादकता के क्षेत्र में पेंच क्षेत्र की न्यूसेठिया ओपनकास्ट माईन, कन्हान क्षेत्र की घोरावाड़ी माईन नं.1, उत्पादन के क्षेत्र में पेंच क्षेत्र के नत्थू चौहान एलएचडी आपरेटर, नेहरिया माईन, कन्हान क्षेत्र के जगदीश, एलएचडी आपरेटर घोरावाड़ी-1, साहसिक कार्य के लिये कन्हान क्षेत्र के सुरेश वियन, रूफ बोल्टर, तानसी माईन। उत्कृष्ट योगदान के लिये आरके सुमन सहायक प्रबंधक, रेस्क्यू रूम परासिया, रविशंकर साहू, दमुआ, शिक्षा में खुशीलाल माथनी, पूर्वी पाण्डेय तानसी, श्रेया तन्तुवाय बीजीसायडिंग, मिताली राहा चांदामेटा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केतन कुमार डोंगरे बडक़ुही, शक्तिमान डेहरिया परासिया, विशेष योग्यता में सोनम यदुवंशी, पर्यावरण के लिए रवि चतुर्वेदी एवं सहयोगी टीम, हरा भरा जुन्नारदेव सोशल मीडिया ग्रुप, खेल के क्षेत्र में आर्यन पाल विष्णुपुरी-2, आयुष बावरिया भमोड़ी, साक्षी यदुवंशी परासिया, मोनिका सिंह डुंगरिया, संजय आलम उरधन, इंशा अंजुम अंबाड़ा सहित ठेकेदारी कर्मियो एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।

Home / Chhindwara / विनिवेश से घाटा रुकता तो निजी कंपनियां घाटे में क्यों!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.